Dhanashree Verma: शादी के दो महीने बाद चहल ने किया था धनश्री को चीट, क्रिकेटर की एक्स वाइफ ने किया खुलासा!

Dhanashree Verma: अमेजन एमएक्स प्लेयर का रियलिटी शो राइज एंड फॉल दर्शकों के बीच खूब चर्चाओं में है। इस शो को अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। इस शो से जुड़ी कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इसके अलावा ये शो अपने अलग फॉर्मेट की वजह से भी चर्चा में है। इस शो में युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा भी नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने तलाक को लेकर कई खुलासे किए हैं।

ये है शो का फॉर्मेट

शो की खासियत यह है कि प्रतियोगियों को दो तबकों — “Rulers” (शासी) और “Workers” (मजदूर) — में विभाजित किया जाता है। रूलर्स पेंटहाउस में रहते हैं, आराम और सुविधाएं पाते हैं, जबकि वर्कर्स बेसमेंट में रहते हैं और विभिन्न चुनौतियां निभाकर पुरस्कार राशि बढ़ाने की कोशिश करते हैं। इस शो में टीवी और सोशल मीडिया के कई नामी चेहरे प्रतियोगी बनकर शामिल हैं। उनमें एक नाम है धनश्री वर्मा, जो कोरियोग्राफर, डांसर और सोशल मीडिया हस्ती हैं। शो में धनश्री की निजी जिंदगी भी एक अहम विषय बन गई है, विशेष रूप से उनके और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर।

धनश्री ने रियलिटी शो में कई अवसरों पर खुलकर बात की है कि उनका और चहल का रिश्ता कैसे टूटा। उन्होंने बताया कि शादी के पहले साल में ही उन्हें एहसास हो गया था कि यह रिश्ता आगे नहीं चलेगा। एक दृश्य में कुब्रा उनसे पूछती हैं, “आपको किस समय लगा कि ये रिश्ता नहीं चलेगा?” इस पर धनश्री ने कहा- “शादी के 1 साल में ही पता लग गया था और मैं तो उन्हें शादी के दूसरे ही महीने पकड़ा थी।”हालांकि, धनश्री ने पूरी कहानी नहीं बताई, लेकिन उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

शादी संबंधी अफवाहों, खासकर एलिमनी की बातों पर भी उन्होंने सफाई दी है। धनश्री ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने कभी किसी तरह की बड़ी एलिमनी की मांग नहीं की। उन्होंने कहा कि उनका और चहल का तलाक दोनों की मर्जी से हुआ था।

धनश्री पर लगा था 60 करोड़ की एलिमनी का आरोप

बता दें कि, दोनों के तलाक के दौरान अफवाहें चली थीं कि धनश्री ने चहल से 60 करोड़ रुपए की एलिमनी की मांग की थी। दोनों ने करीब 6–7 महीने डेटिंग के बाद साल 2020 में शादी की थी।

शहर चुने