मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है। इस सौगात से जनता को हर समय पुलिस मदद मिलेगी। एक नंबर पर कई तरह की मदद मिलने से जनता को कई तरह के नंबर याद नहीं रखना पड़ेगे। इस हाईटैक सौगात से प्रदेश की कानून, सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।दरअसल, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कुशाभाऊ सभागार से फ्लैग ऑफ कर डायल 112 वाहनों को रवाना किया। इसके साथ अब डायल 112 की सेवा आम जनता को मिलने लगी। इसके तहत एक नंबर से जनता को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी। पहले चरण में 1200 वाहनों को प्रदेशभर में भेजा गया है…आपको बता दें कि डायल 112 में कई सुविधाओं का समावेश किया गया है…मिसाल के तौर पर पुलिस,एंबुलेंस,अग्निशमन,महिला हेल्पलाइन,साइबर क्राइम,रेल मदद,हाइवे एक्सीडेंट रिस्पॉंस,प्राकृतिक आपदा और महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन जिनके लिए अलग-अलग नंबर थे अब ये सारी सुविधाएं एक नंबर 112 डायल करने पर उपलब्ध होंगी……फ्लैग ऑफ समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि समाज की व्यवस्था में पुलिस जरूरी है । बदलते समय के साथ तकनीक भी बदली। अब सभी क्षेत्रों को एक नंबर में लाया गया। ये नंबर अलाउद्दीन के चिराग बन गया। इसके लिए सरकार ने 50 फीसदी बजट बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मैंने अफसरों को कहा था कुछ भी करना, लेकिन सुरक्षा से समझौता मत करना। मेरी तरह से पुलिस को पूरी छूट है। जो गलत करें उसे छोड़े नहीं। पुलिस ठोस कार्यवाही करें। सरकार आपके साथ खड़ी रहेगी। साथ ही उन्होंने पुलिस के लिए ऐलान करते हुए कहा कि शहरों के मुख्य द्वार, बेरिकेड्स की जगह पर पुलिस कर्मियों के लिए डोम बनेंगे। इससे पुलिस को ड्यूटी करने में आसानी रहेगी। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि भारत के पास दूसरे देश के घर में घुसकर मारने की क्षमता है। पहले जवानों के सिर काटकर फुटबॉल खेलते थे। उस समय की सरकार बार्डर का रोना रोती थी। लेकिन अब घर में घुसकर बदला लेते।
इस मौके पर डीजीपी कैलाश मकवाना ने कहा कि 100 डायल की सुविधा साल 2015 को प्रदेश स्थापना दिवस पर सवाल लागू की गई थी। इससे 10 सालों में करोड़ों लोगों की सहायता की। 2020 से 2025 तक 5 साल में इस पर कोई निर्णय नहीं हो पा रहा था। लेकिन प्रयास के बाद PHQ के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी और पहले फेस में 1200 वाहन चलाए जा रहे हैं प्रदेश की जनता को पुलिस की मदद तत्काल मिले। इसको लेकर ही डायल 100 के बाद डायल 112 को शुरू किया गया। पहले से ज्यादा तकनीकी तौर पर वाहनों को सक्षम बनाया गया। हाईटैक कंट्रोल रूम से सभी वाहनों को कंट्रोल किए जाएंगे। ये सौगात अब प्रदेश की जनता को सुरक्षा और हर संभव मदद की गारंटी देगी।
MANOJ RATHORE BSTV BHOPAL…