Dinner Diplomacy: 7 अगस्त को राहुल गांधी के घर INDIA ब्लॉक की अहम बैठक, इन-इन मुद्दों पर मंथन करेगा विपक्ष..!

नई दिल्ली| विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance) की अगली बड़ी बैठक 7 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निवास पर आयोजित होगी। इस डिनर डिप्लोमेसी के ज़रिए विपक्ष आने वाले राजनीतिक घटनाक्रमों पर रणनीति तैयार करेगा। बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब विपक्ष लगातार चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहा है। इस अहम मुलाकात में चुनाव में धांधली, फर्जी वोटर, SIR प्रक्रिया, ऑपरेशन सिंदूर, और भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

 

Opposition coalition to be called INDIA — Indian National Developmental  Inclusive Alliance - The Hindu

 

राहुल गांधी का दावा: चुनाव में धांधली, पीएम का बहुमत सवालों के घेरे में

राहुल गांधी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में करीब 70-80 सीटों पर गड़बड़ी हुई है। उनका कहना है कि यदि 15 सीटों पर सही चुनाव हुआ होता, तो प्रधानमंत्री मोदी दोबारा नहीं बन पाते। उन्होंने चुनाव आयोग पर यह कहते हुए हमला बोला भारत का चुनावी सिस्टम मर चुका है”।

बैठक में ये मुद्दे रहेंगे प्रमुख:

  • बिहार की SIR प्रक्रिया (वोटर लिस्ट रिविजन को लेकर विरोध)
  • महाराष्ट्र में 45 लाख नए वोटरों और 70 लाख वोट डालने का मामला
  • ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की चुप्पी
  • भारत-अमेरिका ट्रेड टैरिफ तनाव
  • चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल

 

क्या दरकने लगीं इंडिया गठबंधन की दीवारें? जानें कांग्रेस से किस दल की क्या  नाराजगी | India alliance congress samajwadi party aam aadmi party akhilesh  yadav mamata banerjee rahul gandhi

 

कौन-कौन होगा शामिल..?

इस बैठक में कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे:

  • शरद पवार (NCP)
  • तेजस्वी यादव (RJD)
  • उमर अब्दुल्ला (J&K)
  • हेमंत सोरेन (JMM)
  • उद्धव ठाकरे (Shiv Sena-UBT)
  • फारूक अब्दुल्ला (NC)

साथ ही CPM और CPI के वरिष्ठ नेता भी आमंत्रित हैं। राहुल गांधी खुद सभी नेताओं को व्यक्तिगत कॉल करके शामिल होने का आग्रह कर रहे हैं।

 

विपक्ष के तीखे आरोप, सरकार पर जवाबदेही न होने का आरोप

प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena UBT) ने कहा सेना ऑपरेशन में लगी है और सरकार क्रिकेट खेल रही है, ये शहीदों का अपमान है।” उन्होंने फर्जी वोटरों, SIR में नाम हटाने, और मतदाताओं के अधिकार छीनने जैसे मुद्दों को भी उठाया।

 

भाजपा का पलटवार: बैठक एजेंडा सिर्फ बहानेबाजी

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने तंज कसा कि विपक्ष के पास दो एजेंडे हैं एक, हार का ठीकरा EVM पर फोड़ना और दूसरा, सांप्रदायिकता के नाम पर बहाना बनाना।”

शहर चुने