ED raid excise officer BL Dangi Mandsaur: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार सुबह बड़ा घटनाक्रम हुआ। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम स्थानीय पुलिस बल के साथ अचानक आबकारी विभाग के अधिकारी बी.एल. डांगी के घर पहुंची। सुबह से ही अधिकारी के आवास पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
छापेमारी से हड़कंप
अधिकारी के घर पर हुई छापेमारी से मंदसौर और आसपास के प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी की कार्रवाई किस मामले से जुड़ी हुई है। अधिकारी के घर से क्या दस्तावेज या सबूत बरामद हुए हैं, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश तक कार्रवाई
गौरतलब है कि बुधवार सुबह ही छत्तीसगढ़ के 18 ठिकानों पर ईडी की टीम ने एक साथ छापेमारी की थी। वहीं अब इस कार्रवाई का दायरा मध्य प्रदेश तक बढ़ा दिया गया है।
इसी कड़ी में मंदसौर के आबकारी अधिकारी बी.एल. डांगी के घर पर छापेमारी की जा रही है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई किसी बड़े वित्तीय लेन-देन या भ्रष्टाचार से जुड़ी हो सकती है।
आगे की जांच जारी
ईडी की टीम ने छापेमारी को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि छानबीन पूरी होने के बाद ही कार्रवाई के कारण और इससे जुड़े पहलुओं पर जानकारी साझा की जाएगी।