भूपेश बघेल की मां के नाम पर बने PARK में बिजली चोरी का खुलासा, Congress नेता के खिलाफ FIR

बालोद। छत्तीसगढ़ की राजनीति में हड़कंप मचाने वाली एक बड़ी खबर बालोद जिले से सामने आई है। डौंडीलोहारा ब्लॉक के जेवरतला विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत ग्राम भरदा में स्थित “बिंदेश्वरी पार्क” में बिजली चोरी का खुलासा हुआ है। यह पार्क पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दिवंगत माता स्व.बिंदेश्वरी बघेल के नाम पर दो वर्ष पूर्व लोकार्पित किया गया था…सूत्रों के मुताबिक, पार्क परिसर और उसमें संचालित कैंटीन को कांग्रेस नेता और पूर्व सदस्य राजेश साहू चला रहे थे। विद्युत विभाग को सूचना मिली थी कि पार्क में अवैध तरीके से थ्री-फेस सप्लाई ली जा रही है। मौके पर पहुंची राजस्व, पुलिस और बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने जब छापा मारा तो निम्नदाब की लाइन से डायरेक्ट हुकिंग कर 14,860 वॉट तक बिजली उपयोग करते पाया गया…कार्रवाई के दौरान टीम ने 659mm का चार-कोर काला केबल, 50 मीटर वायर और अन्य उपकरण जब्त किए हैं। विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत राजेश साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले दो वर्षों से अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर पार्क और कैंटीन का संचालन किया जा रहा था…गौरतलब है कि 10 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री रहते हुए भूपेश बघेल ने अपनी माता स्व.बिंदेश्वरी बघेल की स्मृति में इस पार्क का लोकार्पण किया था। साथ ही पार्क में उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया गया था। लेकिन अब उसी पार्क में हुए इस खुलासे ने कांग्रेस के लिए एक नई मुश्किल खड़ी कर दी है। इस कार्रवाई को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है…मौके पर डौंडीलोहारा एसडीएम, तहसीलदार, देवरी थाना प्रभारी, विद्युत विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर की उपस्थिति में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अब विद्युत विभाग आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है।

शहर चुने