मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता कीर्ति अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए हमेशा आवाज उठाती आई हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। अभिनेता के निधन को तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है। सुशांत की मौत आज भी लोगों के लिए रहस्य बनी हुई है। इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति ने एक कैपेंन शुरू किया है।
भाई को न्याय दिलाने के लिए शुरू किया कैंपेन
आपको बता दें कि सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की मौत का न्याय मांगने के लिए एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है। जून 2020 में सुशांत अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे, उनकी बहन अक्सर CBI अधिकारियों से अभिनेता की मौत के मामले की जांच तेज करने की अपील करते हुए नज़र आती रहती हैं। श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘Nyay4SSRJanAndolan’ आंदोलन’ चलाया है।
इस अभियान का हिस्सा बनाने के लिए श्वेता सिंह ने सभी से अपनी कलाई या माथे पर एक लाल कपड़ा बांधने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने और एजेंसियों से दिवंगत अभिनेता को न्याय दिलाने की बात कही है।
श्वेता ने PM मोदी से की अपील
श्वेता ने इस साल मार्च में भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें श्वेता ने पीएम मोदी से अपने भाई की मौत के संबंध में CBI जांच की मांग की थी। अपने बयान में श्वेता ने शेयर किया कि उनके भाई का निधन हुए 45 महीने हो गए हैं। लेकिन उनके भाई को इंसाफ नहीं मिला है और न ही जांच एजेंसी से कोई अपडेट आई है। सुशांत के फैंस जानना चाहते हैं कि 14 जून को आखिर मेरे भाई के साथ क्या हुआ था।