मध्य प्रदेश की मोहन सरकार किसानों की खुशहाली और उन्हे आर्थिक संबल देने के लिए सतत प्रयत्नशील है क्रियाशील है…ऐसा कोई मौका नहीं छूटता जब मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव किसानों के हित के लिए कोई नया कदम ना उठाते हों…इस बार बलराम जयंती पर मोहन सरकार किसानों की झोली भरने जा रही है 14 अगस्त को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2025-26 की दूसरी किस्त किसानों के खाते में डाली जाएगी…इस योजना का लाभ प्रदेश के 83 लाख किसानों को मिलने जा रहा है…बताते चलें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सितंबर 2020 से लागू की गई है जिसके तहत हर साल किसानों को 6000 रूपये की सहायता दी जाती है यह राशि पीएम किसान सम्मान योजना के अतिरिक्त है…बलराम जयंती पर किसानों कों दी जाने वाली आर्थिक सहायता में प्रदेश सरकार 17500 करोड़ रूपये की राशि किसानों के खाते में अंतरित करेगी…गौरतलब है कि मध्य प्रदेश किसानों की धरती कही जाती है और यहां के किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी है कहना गलत नहीं होगा…यही कारण है कि प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए नित नए नवाचार ला रही है..कृषि और कृषि आधारित कार्यों को खासतौर पर अमली जामा पहनाया जा रहा है…