पुत्र की गलती पर पिता को फटकार…विधायक गोलू शुक्ला को मिली नसीहत 

पुत्र की गलती पर पिता को फटकार…विधायक गोलू शुक्ला को मिली नसीहत

पुरुषार्थ से जब कोई व्यक्ति ख्याति,वैभव या पद अर्जित करता है तो मद आना स्वाभाविक है लेकिन पुरुषार्थ पिता का हो और उनकी साख के जोम में पुत्र अहंकारी हो जाए…ये बात कतई एक्सेक्टेबल नहीं है …बात इंदौर-3 से विधायक गोलू शुक्ला के लख्तेजिगर रूद्राक्ष की…पिता का पद जिनके सिर चढ़कर बोलता है…पहले देवास के चामुंडा मंदिर में जबरिया प्रवेश कर पुजारी से पंगा फिर महाकाल के दरबार में अकड़ दिखाने की हिमाकत…इन दोनों ही मामले के बाद बीजेपी के तीखे तेवर सामने आए हैं…चामुंडा दरबार में की गई खता को पहली गलती मानकर बीजेपी ने मौन रख लिया था लेकिन  महाकाल मंदिर में रूद्राक्ष की फिर वही बेजा हरकत और हेकड़ी बीजेपी को रास नहीं आई…लिहाजा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने गोलू शुक्ला को तलब किया और साफ तौर पर हिदायत दी गई कि रूद्राक्ष ने फिर ऐसा  रूप दिखाया तो  गलती अक्षम्य होगी और पार्टी आप पर यानि गोलू शुक्ला पर कार्रवाई करेगी…गोलू शुक्ला से साफ कह दिया गया है कि बेटे को नसीहत दी जाए कि दोबारा वो ऐसी गलती ना करे…आपको घटनाक्रम याद दिला दे कि 21 जुलाई को रूद्राक्ष ने महाकाल मंदिर के पुजारी से विवाद कर जबरन गर्भग्रह में प्रवेश किया था  इसके पहले रूद्राक्ष ने देवास के चामुंडा मंदिर में आधी रात को पुजारी संग मारपीट कर मंदिर में प्रवेश की गुस्ताखी की थी…अब चूंकि बीजेपी की भृकुटि वक्र हो चुकी है ऐसे  में देखना होगा कि गोलू शुक्ला रूद्राक्ष को कितना और क्या समझा पाते हैं और रूद्राक्ष भी अपने पिता की साख का मान रखते हुए अपनी गलतियों से तौबा करता है

शहर चुने