भोपाल| मध्यप्रदेश में इस बार भव्य रूप से श्रीकृष्ण पर्व मनाया जाएगा। 14 से 16 अगस्त तक ऐतिहासिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव गीता भवनों की स्थापना के लिए भूमि पूजन करेंगे। साथ ही बलदाऊ जयंती पर किसानों को बड़ी सौगात भी देंगे।मुख्यमंत्री के साथ जिलों में मंत्री, जनप्रतिनिधि कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मध्यप्रदेश में श्रीकृष्ण उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाने जा रहा। ये पहली बार है, जब सरकार ने इन आयोजनों के लिए भरपूर सहयोग दिया।
संस्कृति विभाग बलराम और भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित स्थल, प्रमुख स्थानों, प्रमुख मंदिरों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व के मद्देनजर 14 अगस्त को बलराम जयंती से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त तक श्रीकृष्ण पर्व, हलधर महोत्सव, लीलाधरी का प्रकटोत्सव का आयोजन कर रहा। इन कार्यक्रमों से पूरा प्रदेश कृष्णमयी हो जाएगा।
मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी ने बताया कि इस बार मंदिरों में अनुपम श्रृंगार के लिए पुरस्कार भी दिए जाएंगे…प्रथम विजेता को डेढ़ लाख…एक-एक लाख के तीन पुरस्कार और 51 हजार के 7 पुरस्कार दिए जाएंगे मुख्यमंत्री निवास पर जन्माष्टमी के दिन दोपहर 2 बजे से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें 1000 से अधिक बाल गोपाल श्री वेशभूषा में अपने परिजनों के साथ शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 तारीख को जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित गैरतगंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री निवास पर रंगारंग कार्यक्रम होंगे। इस दौरान दिल्ली की तृप्ति शाक्या एवं दल भक्ति संगीत की प्रस्तुति होगी। मथुरा के कलाकार जया सक्सेना रासलीला फूलों की होली कार्यक्रम में कला का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही मथुरा के अखिलेश तिवारी भजनों को प्रस्तुत देंगे।
मुंबई के प्रबुद्ध सौरभ गोपाल बाल गोपालों से संवाद करेंगे। वरिष्ठ कलाकार उमेश तरकसावर और गुंदेचा बंधु अपनी प्रस्तुति देंगे।
MANOJ RATHORE BSTV BHOPAL…