GST Council Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST परिषद की 56वीं बैठक चल रही है। यह बैठक दो दिनों तक चलेगी और इसके फैसलों की घोषणा 4 सितंबर को की जाएगी। केंद्र और राज्यों के वित्त मंत्री इस अहम बैठक में शामिल हो रहे हैं।
400 से ज्यादा चीजों पर टैक्स कटौती का प्रस्ताव
बैठक के एजेंडे में लगभग 400 से ज्यादा चीजें शामिल हैं। इनमें रोजमर्रा की चीज़ों जैसे बिस्किट, चिप्स, हेयर ऑयल से लेकर बड़ी चीजें जैसे, टीवी, फ्रिज और छोटी कारें तक शामिल हैं।
जीएसटी परिषद का टैक्स से जुड़ा पैनल इन चीजों पर टैक्स को कम करने के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहा है। माना जा रहा है कि इस बार जीएसटी टैक्स में अब तक की सबसे बड़ी कटौती लागू हो सकती है।
आठ साल पुराने ढांचे में बदलाव
यह बैठक खास इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि परिषद सदस्य 8 साल पुराने जीएसटी कर ढांचे में बड़े बदलावों पर चर्चा कर रहे हैं। मौजूदा टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाने और उपभोक्ताओं को राहत देने की दिशा में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
घरेलू मांग को बढ़ावा देने की रणनीति
सरकार ने यह प्रस्ताव ऐसे समय पर रखा है जब अमेरिका की ओर से लगाए गए 50% टैरिफ ने भारतीय उद्योगों और निर्यात क्षेत्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं।
जीएसटी दरों में कटौती का उद्देश्य इन चुनौतियों का मुकाबला करना और घरेलू स्तर पर मांग को बढ़ावा देना है। उम्मीद की जा रही है कि इस फैसले से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी और बाजार में खपत बढ़ेगी।