Gwalior Dowry Case: ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दहेज प्रतारणा का एक और दर्दनाक मामला सामने आया है।
24 साल की नवविवाहिता सोनाली शर्मा को उनके ससुराल वालों ने कथित तौर पर गर्म लोहे की रॉड से जलाकर और जहर देकर मारने की कोशिश की।
शादी के दौरान दिए गए भारी दहेज और ससुराल की लगातार मांगों के बावजूद यह घटना हुई। फिलहाल सोनाली दिल्ली के गंगा राम अस्पताल के ICU में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं।
घटना का विवरण
सोनाली शर्मा की शादी 14 फरवरी, 2024 को आदित्य शर्मा से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने और दहेज की मांग शुरू कर दी।
19 जुलाई, 2025 को पीड़ित के ससुराल वालों ने कथित तौर पर कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर उसे पिलाया।
इसके बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ गई और उसे दिल्ली के गंगा राम अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया।
दहेज की मांग और क्रूरता
सोनाली के पिता सतीश शर्मा के अनुसार शादी के समय उन्होंने 14.5 लाख रुपये नकद और अन्य सामान दहेज में दिए थे।
इसके बावजूद ससुराल वालों ने बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की। मांग पूरी न होने पर उन्होंने सोनाली के साथ क्रूरता शुरू कर दी।
पीड़ित पिता ने कहा कि ससुराल वालों ने गर्म लोहे की रॉड से सोनाली के हाथ जला दिए।
जब उसने विरोध किया, तो कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर उसकी जान लेने की कोशिश की गई। जहर देने के बाद उसे छत पर रखा और दरवाजा बंद कर दिया गया।
जिंदगी और मौत की लड़ाई
सोनाली को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में रेफर किया गया।
19 जुलाई, 2025 से सोनाली जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं।