हरमनप्रीत कौर का ऐलान – “महिला टीम World Cup जीतने को पूरी तरह तैयार, India में लॉन्च हुई ICC ट्रॉफी”

मुंबई| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि उनकी टीम इस बार ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में खिताब जीतकर ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पूरा भारत इस जीत का इंतजार कर रहा है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली होम सीरीज से टीम को अपनी तैयारियों का अंदाजा हो जाएगा। सोमवार को वर्ल्ड कप ट्रॉफी लॉन्चिंग सेरेमनी के दौरान हरमनप्रीत के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, ICC चेयरमैन जय शाह और BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया मौजूद रहे।

टीम के लिए ऐतिहासिक मौका
भारत ने अब तक महिला वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है। 2017 में टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन इंग्लैंड से हारकर रनरअप रही। हरमनप्रीत ने कहा –
“हम उस बैरियर को तोड़ना चाहते हैं, जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा है। वर्ल्ड कप हमेशा खास होता है और मैं अपने देश के लिए कुछ बड़ा करना चाहती हूं। युवराज सिंह को देखकर हमेशा प्रेरणा मिलती है।”

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से होगी असली परीक्षा
वर्ल्ड कप से पहले 14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा होगा, जिसमें 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। इस पर हरमनप्रीत ने कहा –
“ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। यह सीरीज हमें आत्मविश्वास देगी और हमारी स्थिति का आकलन करने में मदद करेगी।”

 

वर्ल्ड कप शेड्यूल
शुरुआत: 30 सितंबर 2025 से
मेजबान: भारत और श्रीलंका

भारत का पहला मैच: श्रीलंका के खिलाफ, बेंगलुरु (स्थान बदलने की संभावना है)

शहर चुने