कटारे पर जांच की आंच…दुष्कर्म मामले में होगी सुप्रीम जांच !

हमने सरकार के घोटाले गिनाए और इसके बदले सरकार ने जांच की मांग कर दी…ये कहना है उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का जिन पर 2018 में दुष्कर्म मामले में सुप्रीम ने दोबार जांच बैठाने के आदेश दिए हैं…विधान सभा में इस मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने एक दूसरे पर जमकर हल्ला बोला…विधान सभा में 2018 का ये मामला एक बार फिर जमकर गूंजा…बताते चलें की मामला 2018 का है जब पत्रकारिता की एक छात्रा ने हेमंत कटारे पर दुष्कर्म और अपहरण का आरोप लगाया था…जिसके बाद हेमंत कटारे की ओर से छात्रा के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और अड़ीबाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके आधार पर पुलिस  ने छात्रा की गिरफ्तारी की थी…बाद में छात्रा अपने बयान से मुकर गई थी और कहा था कि उसने हेमंत कटारे के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई थी…फारेंसिक रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो पाई थी जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने दुष्कर्म की एफआईआर निरस्त करने के आदेश दिए थे…हाई कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ये कहते हुआ याचिका लगाई थी कि हाई कोर्ट द्वारा जांच पर रोक लगाना गलत है मामले की दोबार जांच हो… सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी और मामले की दोबारा जांच करने के आदेश दिए हैं…पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भी आरोप लगाया था कि हेमंत कटारे मामले में एफएसएल रिपोर्ट बदली गई थी…उन्होने डीजी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की दोबार जांच कराने की मांग की थी…उन्होने सुनियोजित तरीके से साक्ष्य बदलने का आरोप लगया था और न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी को जरूरी बताया था… कुलजमा हेमंत कटारे एक बार फिर पुराने मामले में घिरते नजर आ रहे हैं और उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं…आपको बताते चलें कि जिस छात्रा के आरोप पर ये सारा मामला सुर्खियों में आया वो आत्महत्या कर चुकी है…सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच भोपाल रेंज के डीआईजी की निगरानी में कराने के आदेश दिए हैं…इस पूरे ही मामले में बीजेपी हमलावर है और कटारे  का कहना है कि बदले की भावना से सरकार ने मामला खुलवाया है…देखना होगा कि मामला कहां तक जाता है और जांच के बाद क्या सच्चाई सामने आती है…सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा है कि हेमंत कटारे यदि जांच में सहयोग करते हैं तो उन्हे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा इधर कटारे ने भी जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है…फिलहाल तो इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है आने वाले दिनों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार और पलटवार का खेल तेज होता दिखाई देगा इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता

शहर चुने