INDORE | इंदौर शहर में शुक्रवार को एक पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा टल गया। ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल‘ नियम के खिलाफ तीन युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। छोटा बांगड़दा क्षेत्र स्थित शुक्ला ब्रदर्स पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहुंचे तीन बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल की मांग की, और कर्मचारियों के मना करने पर जमकर बवाल मचाया।
चाकू की धमकी और जलती तीली से किया जानलेवा हरकत:
मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने जब हेलमेट नहीं होने पर पेट्रोल देने से इनकार किया, तो युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। दो युवक बाइक से उतरे और मारपीट पर उतर आए। बात यहीं नहीं रुकी—एक युवक ने चाकू निकालकर कर्मचारियों को धमकाया और कहा, “अब बिना हेलमेट पेट्रोल लेकर दिखाते हैं, पैसे भी नहीं देंगे।” घटना उस समय और भयावह हो गई जब तीनों को लगा कि पंप के अन्य कर्मचारी आ रहे हैं। इसी बीच एक युवक ने माचिस की तीली जलाई और उसे पेट्रोल टंकी के पास फेंक दिया। गनीमत रही कि तीली से आग नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
FIR हुई दर्ज, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज:
पंप प्रबंधक वीरेंद्र धौलपुरिया की शिकायत पर एरोड्रम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जिनमें एक बाइक चला रहा था और दूसरा तीली फेंकने वाला युवक था। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज और चश्मदीदों की मदद से तीसरे युवक की तलाश कर रही है।
नो हेलमेट नो पेट्रोल:
अब कानून के रूप में हुई सख्ती…इंदौर प्रशासन ने शुक्रवार से ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान को पूरी सख्ती से लागू कर दिया है। जिला प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया है कि बिना हेलमेट किसी को पेट्रोल न दिया जाए।
🔹 नियम पालन नहीं करने पर अब तक दो पेट्रोल पंपों को सील किया जा चुका है।
🔹 सभी पंपों पर सूचना बोर्ड भी लगाए गए हैं।
कलेक्टर आशीष सिंह की सख्त चेतावनी और अपील:
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि हेलमेट केवल नियम नहीं, जीवन रक्षा का ज़रिया है। “हर नागरिक को नियम का पालन करना चाहिए। सड़क की स्थिति या ट्रैफिक जाम जैसे बहानों से कोई छूट नहीं दी जाएगी।” उन्होंने आदेश जारी किया है कि सभी सरकारी विभागों में भी ‘नो हेलमेट, नो एंट्री‘ नियम लागू किया जाएगा। सरकारी कर्मचारी, अधिकारी और आगंतुकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इस अभियान को सभी विभागीय प्रमुखों का समर्थन मिल चुका है।