BHOPAL ड्रग्स केस में International Connection..! थाई महिला और नाइजीरियन युवक Arrested

BHOPAL | BSTV रिपोर्ट

भोपाल में सामने आया बहुचर्चित ड्रग्स मामले में नित नए खुलासे होते चले जा रहे हैं क्राइम ब्रांच ने अब इस केस में एक थाईलैंड की महिला और एक नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया ही था कि अमन दाहिया और अंकित कहार नाम के दो और ड्रग पेडलर गिरफ्त में आए हैं…पहले बात थाईलैंड की महिला और नाइजीरियन युवक की जिनकी भूमिका देश के कई राज्यों में ऑनलाइन ड्रग्स सप्लाई से जुड़ी पाई गई है। इससे पहले इसी केस में कई लोकल सप्लायर भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पूरी जांच एक बड़ी ड्रग ट्रैफिकिंग चेन की ओर इशारा कर रही है, जिसमें विदेशी नागरिक भी एक्टिव रोल में शामिल हैं।

 

नाइजीरियनदिल्ली से गिरफ्तार, पूछताछ में सामने आया थाई महिला का नाम

भोपाल पुलिस को सबसे पहले दिल्ली से एक नाइजीरियन ड्रग पैडलर Orachor Onyekaको पकड़ा। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने थाईलैंड की महिला Benchmat Moonका नाम लिया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए भोपाल पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया, जिसके पास से 2.95 ग्राम एमडी ड्रग्स भी बरामद किया गया। महिला पहले भोपाल के स्पा सेंटर्स में काम कर चुकी है और दिल्ली-भोपाल दोनों जगह से ऑनलाइन ड्रग्स नेटवर्क चला रही थी।

पहले पकड़े गए थे यासीन, शाहरूख और सैफुद्दीन

इस केस में शुरुआत सैफुद्दीन और आशू उर्फ शाहरूख की गिरफ्तारी से हुई थी, जिनके पास से 8.37 ग्राम और 6.76 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ था। फिर इनके जरिए यासीन उर्फ मिंटू और शावर तक पहुंचा गया, जिनके पास से 1.05 ग्राम ड्रग्स और एक पिस्टल बरामद हुई। इसके बाद अंशुल उर्फ भूरी को भी गिरफ्तार किया गया। हर गिरफ्तारी से नए लिंक सामने आ रहे हैं, जो पुलिस को एक बड़े रैकेट की ओर ले जा रहे हैं।

अमन और अंकित की गिरफ्तारी

क्राइम ब्रांच ने इस केस से जुड़े दो और आरोपियों को दबोच लिया है, पुलिस ने अमन दाहिया और अंकित कहार को गिरफ्तार किया है…सूत्रों के मुताबिक अमन दाहिया नोएडा में ड्रग्स सप्लाई का काला कारोबार चला रहा था…तो वहीं दूसरी ओर अंकित कहार अवैध हथियारों की खरीदी करता था…क्राइम ब्रांच ने अंशुल भूरी से रिमांड में मिली जानकारी के अनुसार मिले इनपुट के बाद इन दोनों आरोपियों की धर पकड़ की है।

क्राइम ब्रांच की टीम लगातार नेटवर्क तोड़ने में जुटी

एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी दी कि केस लगातार आगे बढ़ रहा है और हर गिरफ्तारी से नए कनेक्शन और सप्लायर सामने आ रहे हैं। ड्रग्स सप्लाई का नेटवर्क केवल लोकल नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर फैला हुआ है।

शहर चुने