Jabalpur Durga Visarjan Juloos Murder 2025: दुर्गा जुलूस के दौरान युवक की निर्मम हत्या, तलवार से किए कई वार; 5 आरोपी फरार

Jabalpur Durga Visarjan Juloos Murder 2025: माढ़ोताल आईटीआई क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान एक मामूली विवाद खूनी रूप ले गया। 5 युवकों ने पहले एक व्यक्ति को लात-घूंसों से पीटा और फिर घर से तलवार लाकर उस पर हमला किया। घायल ईश्वर प्रसाद वंशकार (38 वर्ष) को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कैसे हुई घटना?

माढ़ोताल आईटीआई के पास चुंगीनाका क्षेत्र में यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार, राजीव गांधी नगर आईटीआई, गली नंबर 5 के निवासी ईश्वर प्रसाद वंशकार का जुलूस में शामिल छह युवकों से कहासुनी हुई। प्रारंभिक विवाद लात-घूंसों तक सीमित रहा, लेकिन आरोपी घर से तलवार लेकर लौट आए और ईश्वर पर हमला कर दिया।

सिर और पैरों पर गंभीर चोटें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने ईश्वर प्रसाद वंशकार के सिर और पैरों पर कई वार किए। वह बुरी तरह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और आरोपियों को मौके से भगाया। गंभीर रूप से घायल ईश्वर को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

पुलिस कार्रवाई और तलाशी अभियान

माढ़ोताल पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर सभी छह आरोपियों के खिलाफ हत्या (धारा 302) का मामला दर्ज किया। आरोपियों की पहचान फुलवर भट्ट, अरुण भट्ट, अरुण जैन, राज भट्ट और शिवम चक्रवर्ती के रूप में हुई। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

शहर चुने