Jitu Patwari Statement: जीतू पटवारी के बयान से मचा बवाल, BJP ने बताया महिलाओं का अपमान, महिला विरोधी बयान पर गरमाई सियासत

Jitu Patwari Statement: मध्यप्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। पटवारी ने आरोप लगाया कि देशभर में सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं मध्यप्रदेश की हैं।

उनके इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे प्रदेश की आधी आबादी और मातृशक्ति का अपमान करार दिया है। महिला विरोधी बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है और पटवारी से सार्वजनिक माफी की मांग की है।

नशा और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का हमला

जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी और नशा तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि

“समृद्ध एमपी का सपना दिखाने वाली बीजेपी ने प्रदेश को नशे की गिरफ्त में धकेल दिया है। जितना ड्रग्स का कारोबार यहां होता है, उतना कहीं और नहीं। मुख्यमंत्री ने कभी इस समस्या को रोकने की कोशिश नहीं की।”

उन्होंने आगे कहा कि “हमारी बहनें-बेटियां नशा करने लगी हैं। भाजपा ने लाड़ली बहना योजना के नाम पर वोट तो ले लिए, लेकिन अब महिलाएं ही सबसे ज्यादा नशा कर रही हैं।”

बीजेपी नेताओं का पलटवार

पटवारी के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने कड़ा विरोध जताया। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि

“आज हरतालिका तीज के दिन प्रदेश की 5 करोड़ माताओं और बहनों का अपमान किया गया है। यह बेहद शर्मनाक है।”

उन्होंने सोनिया गांधी से मांग की कि जीतू पटवारी को समझाया जाए और इस बयान पर कार्रवाई की जाए।

महिला नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया

मंत्री कृष्णा गौर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पटवारी महिलाओं को शराबी बताकर उनका अपमान कर रहे हैं। गौर ने सवाल किया कि क्या उनके परिवार में बेटियों और महिलाओं का सम्मान नहीं है।

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारियों को देवी का रूप मानकर पूजा जाता है और प्रियंका गांधी को इस मामले में दखल देना चाहिए।

गौर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का महिलाओं का अपमान करने का इतिहास रहा है। बढ़ते विवाद के बीच जीतू पटवारी ने महिलाओं से माफी मांग ली।

मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री निर्मला भूरिया ने पटवारी के बयान को “निंदनीय और शर्मनाक” बताते हुए कहा कि “इस तरह का बयान माताओं-बहनों का अपमान है। जीतू पटवारी को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।”

वहीं, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद माया नारोलिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि

“अगर मातृशक्ति जाग गई तो कांग्रेस को पूरी तरह खत्म कर देगी। जीतू पटवारी को अपनी अमर्यादित भाषा के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी, वरना महिला मोर्चा सड़कों पर आंदोलन करेगा।”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान

जीतू पटवारी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस के इस बयान से बीजेपी को महिलाओं के सम्मान का मुद्दा उठाने का मौका मिल गया है और अब यह विवाद आने वाले दिनों में और बड़ा रूप ले सकता है।

शहर चुने