कटनी की बेटी अर्चना तिवारी 7 दिन से लापता, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी

भोपाल/कटनी। सिविल जज बनने की तैयारी कर रही कटनी की अर्चना तिवारी का सात दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। रक्षाबंधन मनाने के लिए 7 अगस्त को अर्चना इंदौर से कटनी जाने के लिए ट्रेन से निकली थीं, लेकिन भोपाल में अचानक लापता हो गईं।

परिजनों के अनुसार, अर्चना का आखिरी लोकेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर मिला, जहां से उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। स्टेशन पर उनका पूरा सामान बरामद हुआ, लेकिन अर्चना का पता नहीं चला।रेल एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और रेलवे ट्रैक व आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।अर्चना के परिजन बेहद परेशान हैं और उन्होंने पुलिस को अर्चना से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध कराई है। सात दिनों के बाद भी कोई ठोस सुराग न मिलने से परिवार की चिंता बढ़ गई है।

Katni Girl Missing Case - इंदौर से कटनी जाते वक्त रहस्यमय तरीके से गायब हुई अर्चना तिवारी, 7 दिन बाद भी सुराग नहीं - archana tiwari missing indore katni search operation -

सिविल जज की तैयारी कर रही कटनी की बेटी अर्चना तिवारी सात दिन के बाद भी सुराग नहीं लगा। रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए अर्चना इंदौर से कटनी के लिए ट्रेन से रवाना हुई थी। भोपाल में अचानक वह लापता हो गई। रेलवे स्टेशन पर परिवार को उसका पूरा सामान मिला। रानी कमलापति जीआरपी थाने में पुलिस ने परिजनों से बातचीत की। परिजन का कहना है कि पुलिस को अभी तक अर्चना का कोई सुराग नहीं मिला। उन्‍होंने अर्चना से जुड़ी सभी जानकारी पुलिस को बताई। वहीं रेल एसपी राहुल लोढ़ा ने कहा कि पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही। ट्रेक की सर्चिंग भी की जा रही। किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

 

मनोज राठौर, BSTV संवाददाता, भोपाल…

शहर चुने