कोरबा। एक अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बीजेपी नेता ने अस्पताल में घुसकर प्रबंधक को पीट दिया। बीजेपी नेता ने पहले तो थप्पड़ मारा फिर दोनों के बीच हाथापाई हो गई। जिसका वीडिया अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज करवाई है।(Korba News)
मरीज के इलाज को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक कुसमुंडा निवासी ओम प्रकाश यादव की बहू सुनीता यादव को पेट दर्द की वजह से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान परिजनों से कुछ रुपए भी जमा करवाए गए। जांच के बाद कहा गया कि मरीज का अपेंडिक्स का ऑपरेशन करना पड़ेगा। जिसके बाद मरीज के परिजनों ने पैसों की व्यवस्था कर 30 हजार और जमा कर दिए।(Korba News)
रुपए जमा करवाने के बाद डॉक्टर का ऑपरेशन से इनकार
बीजेपी नेता मनीष मिश्रा का आरोप है कि उनके परिचित ओमप्रकाश से रुपए जमा करवाने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने हालत गंभीर होने की बात कहकर ऑपरेशन से इनकार कर दिया। जब मरीज के परिजनों ने ज्यादा कहा तो उनसे कहा गया कि आप लोग सामने खड़े होंगे तब ऑपरेशन किया जाएगा। जिसके बाद परिजनों ने बीजेपी नेता मनीष मिश्रा से संपर्क किया।(Korba News)
इस वजह से हुआ विवाद
बीजेपी नेता का कहना है कि जब उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि मरीज सामान्य परिवार का है, और अब उन्हें बाहर ले जाना पड़ेगा। इसलिए आप उनके पैसे वापस कर दो। उसके बावजूद प्रबंधन ने पहले तो 3 घंटे इंतजार करवाया और बाद में प्रबंधक युगल चंद्रा ने कहा कि आपको 4500 रुपए और देने होंगे। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था।(Korba News)
पुलिस के आने पर लौटाए रुपए
वहीं बीजेपी नेता पर आरोप है कि उसने अस्पताल प्रबंधन युगल चंद्रा को थप्पड़ जड़ दिया। विवाद बढ़ने पर मारपीट भी हुई। जब डायल-112 को कॉल कर बुलाया गया, तब अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के परिजनों को 20 हजार रुपए लौटाए। गंभीर हालत में महिला मरीज को रायपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन स्थिति बिगड़ने की वजह से उसे बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।(Korba News)
‘जो भी दोषी और अपराधी हैं, उन पर कार्रवाई जरूर होगी’, राहुल गांधी के ट्वीट पर सीएम साय का पलटवार
बीजेपी नेता पर हाथापाई का आरोप
वहीं, अस्पताल प्रबंधक युगल चंद्र ने बताया कि, महिला मरीज के लीवर और अपेंडिक्स की समस्या थी। ब्लड की कमी भी थी। सभी जांच के बाद ही उसका ऑपरेशन किया जाना था। परिजन आज ही ऑपरेशन करने की बात कहने लगे। बीजेपी नेता मनीष मिश्रा मिलने आए तो, उन्हें भी समझाया गया, लेकिन वो नहीं माने। सीधा हाथापाई पर उतर आए। उसके बाद मारपीट की। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।(Korba News)