अनवर कादरी गैंग से जुड़े मछली परिवार के तार ! लव जिहाद कनेक्शन सामने आया !

मध्‍यप्रदेश के बहुचर्चित मछली गैंग के मामले का अब लव जिहाद कनेक्‍शन भी सामने आया है। मछली परिवार के तार इंदौर के अनवर कादरी गैंग से जुड़ रहे हैं । इनके बीच पैसों के ट्रांजेक्‍शन की जांच की जा रही है । क्‍या इस पैसों का इस्‍तेमाल लव जिहाद रैकेट के लिए किया गया था ये तमाम सवाल है जिनके जवाब आते जा रहे हैं तफसील ये है कि इंदौर से कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को लेकर आए दिन कई खुलासे हो रहे हैं । लव जिहाद गैंग से तार जुड़ने के बाद पुलिस ने उस पर शिकंजा कस दिया है । आरोपी कादरी मुस्‍लिम युवकों को पैसे देकर उनसे लव जिहाद कराता था। लव जिहाद गैंग ने इसका खुलासा पुलिस के सामने किया भी था। लेकिन अब कहानी इंदौर तक सिमट कर नहीं रह गई। अनवर कादरी के तार भोपाल के बहुचर्चित मछली परिवार से जुड़ रहे।  सूत्रों के अनुसार भोपाल क्राइम ब्रांच अनवर कादरी और मछली परिवार के बीच हुए पैसों के ट्रांजेक्‍शन की जांच कर रही है । दोनों मछली के कारोबार से जुड़े हैं और इसलिए उनके इस रिश्‍ते की जांच लव जिहाद रैकेट से जोड़कर की जा रही। एडिशनल डीसीपी शैंलेन्द्र सिंह चौहान का कहना है कि ड्रग्‍स और हथियारों से जुड़े मामले के हर पहलू पर जांच चल रही। सभी थानों में आने वाली शिकायतों पर एक्‍शन हो रहा है…आपको बताते चलें कि इंदौर का अनवर कादरी लव जिहाद गैंग को फंडिंग करता था और मछली परिवार के भी लव जिहाद से तार जुड़ रहे हैं…अनवर कादरी और शारिक दोनों के ही परिवार मछली का कारोबार करते हैं और इसी कारोबार की वजह से पैसों का ट्रांजेक्शन सामने आया है…भोपाल क्राइम ब्रांच ने सबसे पहले ड्रग्‍स तस्‍करी के मामले में मछली परिवार के यासीन और उसके चाचा को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच जैसे ही आगे बढ़ी, वैसे ही इसके तार अंतराष्‍ट्रीय स्‍तर से जुड़कर सामने आए। दो विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया। अब लव जिहाद गैंग पर क्राइम ब्रांच की नजर है। दरअसल, इस गैंग में शामिल मुस्‍लिम युवक मोटी रकम लेकर हिंदू लड़कियों को प्‍यार के जाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराते थे । इसी पूरे रैकेट से इंदौर के अनवर कादरी के साथ अब भोपाल के मछली परिवार के तार जुड़ रहे हैं…जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है नए खुलासे भी होते जा रहे हैं आने वाले दिनों में ये मामला कहा तक जाता है देखना बाकी है…बीएसटीवी के लिए मनोज राठौर की रिपोर्ट  

शहर चुने