Mahaaryaman Scindia Elected MPCA President: सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी को मिली एमपी क्रिकेट की कमान, 29 साल के महान आर्यमन बने सबसे युवा अध्यक्ष

Mahaaryaman Scindia Elected MPCA President: मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) में अब नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। 29 साल के महान आर्यमन सिंधिया एमपीसीए के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। इस तरह वे एसोसिएशन के इतिहास में सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं।

सिंधिया परिवार और एमपी क्रिकेट का रिश्ता

एमपी क्रिकेट एसोसिएशन पर लंबे समय से सिंधिया परिवार का दबदबा रहा है।

  • 1982 से 2001 तक दादा माधवराव सिंधिया एमपीसीए के अध्यक्ष रहे।
  • 2004 से 2019 तक पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अध्यक्ष पद संभाला।
  • इसके अलावा, महारानी उषा रानी के पति सतीश मल्होत्रा भी लंबे समय तक अध्यक्ष रहे।

सदस्यों के आग्रह पर जब माधवराव सिंधिया पहली बार एमपीसीए के अध्यक्ष बने, उसी समय उन्हें बीसीसीआई की सदस्यता भी मिली। इसके बाद वे 1990 से 1993 तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया की भूमिका

2002 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार लोकसभा का उपचुनाव लड़ा था। इसके बाद 2004 में वे एमपीसीए के अध्यक्ष चुने गए और करीब 15 साल तक इस पद पर बने रहे। उनके कार्यकाल में एमपी क्रिकेट को नई पहचान मिली।

तीसरी पीढ़ी की कमान

अब सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी से महान आर्यमन सिंधिया अध्यक्ष बने हैं। क्रिकेट प्रेमी और युवा चेहरे के रूप में उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे एमपी क्रिकेट को और ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

शहर चुने