मैहर। सिविल अस्पताल की नर्स ने एक युवक पर उसके साथ कोलकाता कांड को दोहराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद अस्पताल की नर्सों ने हॉस्पिटल प्रभारी को पत्र लिखकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि घटना के समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने पहले तो धमकी वाली बात से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने ने भी धमकी वाली बात मानी।(Maihar civil hospital)
नर्स ने युवक पर लगाया गंभीर आरोप
बता दें कि, मैहर सिविल हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ द्वारा अस्पताल प्रभारी को लिखे गए शिकायती पत्र के मुताबिक, अस्पताल में सत्येंद्र द्विवेदी नाम के युवक की पत्नी हास्पिटल में भर्ती थी, लेकिन वह बिना किसी को बताए अपनी पत्नी को लेकर हॉस्पिटल से चला गया। जब वह अगले दिन कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए हॉस्पिटल आया तो एक महिला नर्स ने पूछा कि रात में किसे बताकर गए थे। उसने कहा बिना बताए गया था। इसके बाद नर्स ने उसकी फाइल बंद कर दी। इसके बाद युवक गुस्सा हो गया और नर्स को मारने पीटने की धमकी देने लगा। नर्सों का आरोप है कि इसके बाद उसने नर्स के साथ कोलकाता दुष्कर्म जैसी घटना करने की भी धमकी दी।(Maihar civil hospital)
पहले इनकार, फिर डॉक्टर ने भी मानी धमकी की बात
मामले पर घटना के समय ड्यूटी पर तैनात डॉ. ज्ञानेश गौतम से जब पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की घटना से इनकार कर दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने युवक द्वारा धमकी देने की बात स्वीकार की। इसके साथ ही युवक द्वारा कोलकाता कांड जैसे शब्द के इस्तेमाल करने की बात को भी स्वीकार किया। जिसके बाद मैहर सिविल अस्पताल प्रभारी बी. के गौतम ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।(Maihar civil hospital)
बिहार का प्रभारी बनाए जाने के बाद देवेंद्र यादव को लेकर सियासत तेज, डिप्टी सीएम ने कसा तंज
वहीं सीएमएचओ एल.के. तिवारी ने बताया कि प्रभारी की ओर से थाने में लिखित सूचना भिजवा दी गई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। मैहर सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि, “अस्पताल की नर्सों द्वारा मामले की शिकायत की गई थी। इसके बाद पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।