सिंधु जल संधि पर बिलावल को मिथुन चक्रवर्ती की चेतावनी, ब्रह्मोस का जिक्र

सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के कथित विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मिथुन ने अपने बयान में पाकिस्तान और बिलावल भुट्टो को लेकर नाराजगी जाहिर की और स्पष्ट चेतावनी दी।

मिथुन ने कहा कि पाकिस्तान की जनता समझदार और अच्छे लोग हैं और भारत को उनसे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन अगर इस तरह के बयान जारी रहे और भारतीय पक्ष नाराज हो गया, तो गंभीर नतीजे हो सकते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर हमारी खोपड़ी सनक गई तो एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा।”

मिथुन चक्रवर्ती का यह बयान सोशल मीडिया और मीडिया में तेजी से चर्चा का विषय बन गया है। सिंधु जल संधि को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच पहले भी कई बार बयानबाजी हो चुकी है, लेकिन इस बार मिथुन की टिप्पणी ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। फिलहाल पाकिस्तान की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

शहर चुने