Mohan Cabinet Meeting: नल-जल योजना के लिए 8,000 करोड़, उज्जैन विकास परियोजनाओं को हरी झंडी

Mohan Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार, 2 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

मंत्रालय में सुबह 11 बजे शुरू हुई इस बैठक में राज्य के समग्र विकास, स्वास्थ्य और प्रशासनिक नीतिगत मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान नल-जल योजना के लिए 8,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता, दौर–उज्जैन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर सर्विस रोड और उज्जैन में नए ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी गई।

पीएम मित्रा पार्क और रोजगार सृजन

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कल धार जिले के पीएम मित्रा पार्क में रोड शो करेंगे। इसमें कॉटन इंडस्ट्रीज से जुड़े कई बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। इस परियोजना से प्रदेश में करीब 3 लाख रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है।

हर घर नल-जल योजना

बैठक में जल जीवन मिशन और नल-जल योजनाओं पर विशेष जोर दिया गया।

  • अब तक 20,765 करोड़ रुपये लागत की 27,990 एकल ग्राम नल-जल योजनाएँ स्वीकृत।
  • 60,786 करोड़ रुपये लागत की 148 समूह जल प्रदाय योजनाओं को भी मंजूरी।

80 हजार करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी

कैबिनेट ने कुल 80 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति दी। इनमें मुख्यतः शामिल हैं:

  • उज्जैन में फोर-लेन परियोजना
  • 371 करोड़ रुपये की योजना
  • इंदौर-उज्जैन ग्रीनफील्ड रोड परियोजना

इंदौर-उज्जैन ग्रीनफील्ड रोड परियोजना

  • लंबाई: 48.05 किलोमीटर
  • लेन: 4 लेन
  • लागत: 2935.15 करोड़ रुपये
  • मॉडल: हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल
  • प्रमुख निर्माण: 34 अंडरपास, 2 फ्लाईओवर, 1 आरओबी, 7 मध्यम पुल, 2 बड़े जंक्शन
  • साथ ही रोड मार्किंग, सुरक्षा उपाय और जंक्शन सुधार भी शामिल।

मुख्यमंत्री का संबोधन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक से पहले अपने संबोधन में कहा:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की 125वीं कड़ी में मध्यप्रदेश का दो बार उल्लेख किया, जिसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया।
  • ग्वालियर टूरिज्म कॉन्क्लेव से 3500 करोड़ रुपये से अधिक निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
  • 11 से 13 अक्टूबर को भोपाल में ट्रैवल मार्ट आयोजित होगा।

पश्चिम मध्यप्रदेश के लिए बड़ा कदम

मुख्यमंत्री ने बताया कि बदनावर (धार) में 2000 एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रहा पीएम मित्रा पार्क पश्चिम मध्यप्रदेश के लिए मेट्रोपॉलिटन एरिया विकास का आधार बनेगा और क्षेत्र को नई पहचान दिलाएगा।

शहर चुने