भोपाल। मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बीते दिनों बारिश हुई थी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। उसके बाद वापस से गर्मी का पारा हाई हो गया है। लोग तेज गर्मी के प्रकोप से बेहद परेशान हैं। ऐसे में अब वापस से मौसम ने यू टर्न ले लिया है, प्रदेश में एक बार फिर बादलों ने डोरा डाला है। मौसम विभाग के द्वारा कई हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। बदले मौसम की वजह से प्रदेश की जनता को तेज धूप और उमस से राहत मिलेगी।
प्रदेश में फिर मौसम ने लिया यू टर्न
दरअसल बीते दिनों मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी, जिससे लोगों को सूरज दादा के प्रकोप से राहत मिली थी। पर उसके बाद वापस से गर्मी ने अपना डेरा जमा लिया है। पर अब तपती गर्मी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक बड़ी ही राहत की खबर सुनाई है। बता दें कई हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मध्यप्रदेश में 2 मौसमी सिस्टम सक्रिय है, अगले दो दिन तक कई इलाकों में बारिश के आसार हैं।
तापमान में हो रहा उतार चढ़ाव
बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश के तापमान में उतार चढ़ाव देखने मिल रहा है। कभी दिन में तेज धूप और रात में ठंडक का एहसास होने लगता है तो कहीं पूरे दिन गर्मी का एहसास रहता है।