मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने नवाचारों से मध्य प्रदेश को विकसित और आत्मनिर्भर बना रहे हैं…एक तरफ ट्रंप के टेरिफ ने भले ही हड़कंप मचा रखा है लेकिन मोहन यादव ने स्वदेशी कार्यक्रमों के जरिए विकास और अर्थव्यवस्था को गति देने का बीड़ा उठाया है…मध्यप्रदेश में स्वदेशी क्रांति के लिए कई कार्यक्रमों की योजना तैयार की गई है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इसको लेकर पूरी जानकारी मीडिया से साझा की। स्वदेशी अभियान के तहत अब एमपी में पहली बार रेल कोच और मेट्रो ट्रेन बनाई जाएगी। साथ ही स्वदेशी और स्वच्छता की थीम पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सीएम हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए स्वदेशी भावना के तहत तैयार किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई कार्यक्रमों की श्रृंखला बनाई गई है । इस स्वतंत्रता के अवसर पर पीएम मोदी के स्वदेशी भावना को प्रोत्साहन दिया जा रहा है । स्वदेशी भावना के तहत किसान हित को बढ़ावा दिया गया है । उन्होंने कहा कि राज्य के लिए 10 तारीख के दिन स्वदेशीकरण की भावना के लिए पहली बार रेल कोच और मेट्रो ट्रेन बनेगी। स्वदेशी अभियान को लेकर यह एक बड़ी उपलब्धि रहेगी। यहां बनने वाले कोच देश में भी और देश के बाहर भी दुनिया में जहां-जहां रेल मंत्रालय चाहेगा निर्यात करेंगे। मेसर्स BEML लिमिटेड रायसेन जिले में इस परियोजना पर काम करेगा। इसकी लागत लगभग 1800 करोड रुपए है। इससे 1600 से 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए सरकार ने रायसेन जिले के बोहरगंज तहसील के उमरिया गांव में 60.630 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया है…मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह भी कहा कि यह अभियान 10 तारीख से स्वदेशीकरण की भावना के आधार पर चलाया जा रहा। इस अभियान में हमने सभी स्कूलों, कॉलेजों, तकनीकि संस्थानों और युवाओं को जोड़ा है और पूरे प्रदेश में एक वातावरण निर्मित कर रहे हैं। इसमें तिरंगे को स्वदेशी भाव के प्रतीक के रूप में स्थापित किया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान इस बार स्वदेशी भावना और स्वच्छता की थीम पर आधारित रहेगा। 25 तारीख को पीएम मोदी निमाड़, झाबुआ, मालवा क्षेत्र के किसानों के लिए कपास उत्पादन को ध्यान में रखते हुए एक टेक्सटाइल हब—“पीएम मित्र पार्क” की आधारशिला रखेंगे। यह लगभग 2000 करोड़ की परियोजना है, जिससे एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें कपास से धागा, धागे से कपड़ा, और कपड़े से रेडीमेड गारमेंट बनाकर विदेशों में निर्यात भी किया जाएगा। स्वदेशी अभियान केवल यहीं तक सीमित नहीं रहेगा। भोपाल मेट्रोपॉलिटन एक्ट विधानसभा से पारित हो चुका है और इंदौर, उज्जैन, धार, देवास का मेट्रोपॉलिटन एक्ट भी तैयार है। यह संकल्प लिया है कि मेट्रोपॉलिटन केवल कागज़ों पर नहीं रहेंगे, बल्कि विकास के वाहक बनेंगे।14 अगस्त को बलराम जयंती के अवसर पर मंडला से किसान सम्मान निधि की राशि भेजी जाएगी। 15 अगस्त और 16 अगस्त को जन्माष्टमी का आयोजन “कृष्णायन” के रूप में किए जाएंगे। MANOJ RATHORE BSTV BHOPAL…