MP कांग्रेस ने जारी की 71 नव नियुक्त जिला अध्यक्षों की सूची, 6 विधायकों, 11 पूर्व विधायकों और 4 महिलाओं को मिला जिला अध्यक्ष का प्रभार

भोपाल ब्यूरो| एमपी कांग्रेस के जिला अध्‍यक्षों का ऐलान-समन्वय, तालमेल से बने 71 जिला अध्‍यक्ष-6 विधायकों को मिली जिले की कमान-11 पूर्व विधायकों बनाया जिला अध्‍यक्ष-71 जिला अध्‍यक्षों में सिर्फ 4 महिलाएं-18 जिला अध्‍यक्षों पर फिर जताया भरोसामध्‍यप्रदेश कांग्रेस ने अपने 71 जिला अध्‍यक्षों का ऐलान कर दिया। ये सभी नाम समन्‍वय और एक मजबूत तालमेल के साथ सामने आए। इस सूची में सीनियर नेताओं के साथ युवा नेताओं को मौका मिला। कुछ मिलाकर आने वाले चुनाव में जीत के लिहाज से इन नामों को जिले की महत्वपूर्ण जिम्‍मेदारी दी। देखिए भोपाल से ये रिपोर्ट…

 

(एमपी कांग्रेस के जिला अध्‍यक्षों का ऐलान-6 विधायकों को मिली जिले की कमान-11 पूर्व विधायकों बनाया जिला अध्‍यक्ष-71 जिला अध्‍यक्षों में सिर्फ 4 महिलाएं-18 जिला अध्‍यक्षों पर फिर जताया भरोसा)

 

मध्‍यप्रदेश कांग्रेस ने काफी लंबे मंथन के बाद आखिरकार अपने जिले के अध्‍यक्षों का ऐलान कर दिया। सभी 71 जिला अध्‍यक्षों के सदे हुए नाम सामने आए। 18 जिला अध्‍यक्षों पर फिर से भरोसा जमाया गया। जबकि छह सीटिंग एमएलए को जिलों की कमान सौंपी गई। जिला अध्‍यक्षों में सीनियर नेताओं की भी चली। उनके कई नाम इस सूची में नजर आ रहे। भोपाल शहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल को रिपीट किया। वहीं सिंधिया के गढ़ में दिग्‍विजय सिंह के बेटे जयवर्धन को उतारा गया। गुना का अध्‍यक्ष राघौगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया।

 

6 विधायकों को बनाया जिला अध्‍यक्ष

  1. गुना – जयवर्धन सिंह (राघौगढ़ विधायक)
  2. उज्जैन ग्रामीण – महेश परमार (तराना विधायक)
  3. बालाघाट – संजय उईके (बैहर विधायक)
  4. डिंडौरी – ओमकार सिंह मरकाम (डिंडौरी विधायक)
  5. सतना ग्रामीण – सिद्धार्थ कुशवाह (सतना विधायक)
  6. रायसेन – देवेन्द्र पटेल (सिलवानी विधायक)

 

(उज्जैन शहर मुकेश भाटी और उज्जैन ग्रामीण में विधायक महेश परमार को जिम्मेदारी दी गई। छिंदवाड़ा की कमान फिर से कमलनाथ के करीबी को ही दी गई। जिला अध्‍यक्षों में महज 4 महिलाओं को जिले का नेतृत्व दिया गया। 11 पूर्व विधायकों को भी जिला अध्यक्ष बनाया गया है)

11 पूर्व विधायकों को जिला अध्यक्ष बनाया

  1. अलीराजपुर – मुकेश पटेल
  2. इंदौर ग्रामीण – विपिन वानखेडे़
  3. कटनी शहर – कुंवर सौरभ सिंह
  4. मंडला – डॉ अशोक मर्सकोले
  5. नरसिंहपुर – सुनीता पटेल
  6. राजगढ़ – प्रियव्रत सिंह
  7. रतलाम ग्रामीण – हर्ष विजय गहलोत
  8. बैतूल – निलय डागा
  9. जबलपुर ग्रामीण – संजय यादव
  10. बुरहानपुर ग्रामीण – रविन्द्र महाजन
  11. पांढुर्णा – जतन उईके

4 महिलाओं को भी बनाया गया जिला अध्यक्ष

  1. आगर-मालवा – विजयलक्ष्मी तंवर
  2. खंडवा शहर – प्रतिभा रघुवंशी
  3. नरसिंहपुर – सुनीता पटेल
  4. सिंगरौली ग्रामीण – सरस्वती सिंह मरकाम

जिला अधयक्षओं की नियुक्ति पर किसने लगाई मुहर

कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों के चयन के लिए हाईकमान के साथ पीसीसी ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे। इन पर्यवेक्षकों की टीम ने जिलों में जाकर रायशुमारी कर अध्यक्ष के नाम का पैनल हाईकमान को भेजा। कांग्रेस ने अपने 18 जिला अध्यक्षों को फिर से मौका दिया। इनमें बड़वानी से नानेश चौधरी, खरगोन से रवि नाईक, झाबुआ से प्रकाश रांका, शाजापुर से नरेश्वर प्रताप सिंह, उज्जैन शहर से मुकेश भाटी, विदिशा से मोहित रघुवंशी, सीहोर से राजीव गुजराती, भोपाल शहर से प्रवीण सक्सेना, भोपाल ग्रामीण से अनोखी पटेल, छिंदवाड़ा से विश्वनाथ ओक्टे, बालाघाट से संजय उईके, जबलपुर शहर से सौरभ शर्मा, सीधी से ज्ञान प्रताप सिंह, मैहर से धर्मेश घई, रीवा ग्रामीण से राजेन्द्र शर्मा, टीकमगढ़ से नवीन साहू, अशोकनगर से राजेन्द्र कुशवाहा, मुरैना ग्रामीण से मधुराज तोमर शामिल हैं।

MANOJ RATHORE, BSTV, BHOPAL

शहर चुने