Mp Government Employees Da Hike Demand: दीपावली के त्यौहार से पहले, मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने राज्य कर्मचारियों के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के समान 3% बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA) के तत्काल भुगतान की मांग की है। इस मांग को लेकर संघ ने प्रदेश के सभी 55 जिलों में ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी कड़ी में जबलपुर में भी कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।
मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष रविंद्र राय ने बताया कि संघ के प्रधान कार्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, यह ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कर्मचारियों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं मुख्य सचिव महोदय के नाम जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा और यह मांग की है कि दीपावली पर्व को देखते हुए अतिशीघ्र 3% बढ़ा हुआ डीए प्रदान किया जाए।
कर्मचारी संघ का कहना है कि महंगाई लगातार बढ़ रही है, ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के समान डीए का भुगतान न होने से राज्य के कर्मचारियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे के अलावा प्रेम नारायण ठाकुर, ओमप्रकाश पनगरहा, संजय रजक, राजू मेहतो, गणेश अहिरवार, विकास डाहरिया, मोहित वर्मा, मयंक श्रीवास्तव, देवेंद्र अहिरवार, रोहित पटेल एवं अन्य सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।