भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सुसंस्कृत क्षणों का साक्षी बना जब सामान्य तौर पर होने वाली तू-तू-मैं मैं की जगह संस्कृत के बोल सुनाई दिए…दरअसल जबलपुर उत्तर से बीजेपी के विधायक अभिलाष पांडे ने सदन में संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्धन को लेकर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पेश किया — और उनके प्रस्ताव की विशेष बात यह रही कि उन्होंने पूरा भाषण संस्कृत भाषा में दिया, जिससे पूरे सदन का ध्यान उनकी ओर खिंच गया…सबसे बड़ी बात ये कि राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने भी संस्कृत में ही उत्तर दिया…हांलाकि मंत्री जी ने अपने जवाब का हिन्दी में अनुवाद भी किया ताकि उनकी बात सदन में आसानी से समझी जा सके… विधायक और मंत्री के बीच संस्कृत में हुआ संभाषण इस प्राच्य भाषा के सम्मान में एक अच्छा कदम माना जाएगा … विधायक अभिलाष पांडे की ये अभिनव पहल दिनभर चर्चा का विषय बनी रही
MP Legislative Assembly Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा में संस्कृत की अनुगूंज…मंत्री और विधायक के बीच संस्कृत में सवाल जवाब
By

