MP OBC Reservation: मध्यप्रदेश में एक बार फिर ओबीसी आरक्षण का जिन्न बाहर आ गया। कांग्रेस आरक्षण का कानून लागू कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी। साथ ही सरकार के खिलाफ अवमानना भी लगाएगी। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को ओबीसी आरक्षण विरोधी बताया। बीजेपी ने कांग्रेस पर सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया है प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ने पीसीसी चीफ जीतू पटेल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर पक्ष रखा।
सबसे पहले जीतू पटवारी ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने OBC आरक्षण की पहल शुरू की थी। कमलनाथ सरकार में आरक्षण को लेकर अध्यादेश लाया गया। इस अध्यादेश का कोर्ट में पीछे के रास्ते से बीजेपी ने विरोध किया। इसके बाद कांग्रेस सरकार आरक्षण पर कानून लेकर आई। लेकिन सरकार बनने के बाद भी बीजेपी ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि 2021 में मुख्य सचिव ने सभी विभागों को आदेश जारी कर 27 फीसदी आरक्षण पर कोर्ट के अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी। साथ ही 2023 में फिर 13 फीसदी पदों को होल्ड कर लिया था।
8 अगस्त को PSC ने भी कोर्ट में होल्ड पद को रोकने का एफिडेविट दिया। जीतू पटवारी ने आरक्षण पर रोक के लिए 100 करोड़ की राशि फीस के तौर पर खर्च करने का आरोप भी लगाया। वहीं उमंग सिंघार ने कहा कि चुनाव में हारने के बाद बीजेपी स्टे लेकर आई। आरक्षण बीजेपी के कारण नहीं मिलेगा। जबकि आरक्षण सुप्रीम कोर्ट की वजह से मिलेगा। बीजेपी सरकार अब 28 तारीख को आरक्षण को लेकर सर्वदलीय बैठक बुला रही। इस बैठक की क्या मंशा। पहले स्पष्ट करे कि OBC को आरक्षण देना है या नहीं। बैठक का क्या मतलब।
सरकार सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट देकर 27 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान करे। साढ़े 6 साल से आरक्षण को अटका रखा। प्रदेश में वोट के बाद नौकरी भी चोरी होने लगी। OBC आरक्षण के मामले में कांग्रेस को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के नेता सरकार को बदनाम कर रहे। नेता प्रतिपक्ष को सत्र में अपनी बात नहीं थी। कांग्रेस
सड़क पर सरकार को बदनाम कर रही। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी की नीयत, नीति, करनी में अंतर है। बीजेपी OBC को आरक्षण नहीं देना चाहती। कांग्रेस अगली सुनवाई में हलकनामा पेश करेगी। इसमें कानून को लागू कराने की मांग के साथ सरकार पर अवमानना का केस भी लगाया जाएगा। प्रदेश में ओबीसी का बड़ा वर्ग है। ऐसे में कांग्रेस सियासी क्रेडिट लेने में पीछे नहीं रहना चाहती। बीजेपी भी कांग्रेस को उसी की तरह जवाब दे रही।
MANOJ RATHORE BSTV