MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में मौसम का नया सिस्टम एक्टिव, दशहरे पर भी बरसेंगे बादल

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक हल्की बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। वहीं 1 अक्टूबर से नया सिस्टम एक्टिव हो जाएगा, जिसका असर दशहरे पर भी दिख सकता है। कई जिलों में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के आसार हैं।

चार दिन हल्की बारिश और तेज हवाओं का दौर

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। गरज-चमक और तेज हवा का अलर्ट भी जारी किया गया है। पांचवें दिन से प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

12 जिलों से मानसून की विदाई

नए सिस्टम की वजह से प्रदेश से मानसून की विदाई फिलहाल टल गई है। अब तक ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम सहित 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है। राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों से भी वापसी शुरू हुई है। हालांकि बाकी जिलों में अभी परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं।

इस बार 122% हुई बारिश

प्रदेश में अब तक औसत 45.1 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि सामान्य बारिश का कोटा 37.2 इंच है। इस बार 7.8 इंच अधिक पानी गिरा है यानी 122% बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा 65.6 इंच बारिश गुना जिले में दर्ज की गई है। वहीं शाजापुर (28.9 इंच), खरगोन (29.6 इंच), खंडवा (32 इंच), बड़वानी (33.5 इंच) और धार (33.6 इंच) सबसे कम बारिश वाले जिले रहे।

शहर चुने