MP Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ एक्टिव है, लेकिन इनका ज्यादा असर नहीं है। इसी कारण शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, हल्की और मध्यम बारिश का सिलसिला कई जिलों में जारी रहेगा। शुक्रवार को 10 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई।
तेज बारिश का अनूमान
उत्तर-दक्षिण टर्फ वर्तमान में एमपी से होकर गुजर रही है। साथ ही प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में दो चक्रवात एक्टिव हैं, लेकिन यह बहुत स्ट्रॉन्ग नहीं हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिन तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, लोकल सिस्टम सक्रिय होने पर कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है।
कई जिलों में बांधों के गेट खुले
शुक्रवार को छतरपुर के खजुराहो और बड़वानी के सेंधवा में तेज बारिश दर्ज की गई। खजुराहो के रनगुवां बांध के तीन गेट खोले गए, जबकि भोपाल के भदभदा डैम का एक गेट फिर से खोला गया। इस मानसून सीजन में अब तक चार बार गेट खोले जा चुके हैं।
बैतूल में सवा इंच और रतलाम-छिंदवाड़ा में एक-एक इंच बारिश हुई। वहीं, पचमढ़ी (नर्मदापुरम), शिवपुरी, जबलपुर, नौगांव (छतरपुर), सीधी और बड़वानी में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। भोपाल में शाम को तेज बारिश देखने को मिली।
अब तक 43.5 इंच बारिश दर्ज
मध्य प्रदेश में इस मानसून सीजन में औसतन 43.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 7.5 इंच ज्यादा है। गुना में सबसे अधिक 65 इंच और खरगोन में सबसे कम 26.2 इंच बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अब तक सामान्य से 17% अधिक वर्षा हो चुकी है।
मानसून की वापसी शुरू
मौसम विभाग का अनुमान है कि सितंबर के आखिरी सप्ताह में पूरे प्रदेश में तेज बारिश का एक और दौर देखने को मिल सकता है। वहीं, मानसून की वापसी भी शुरू हो गई है।
आधे राजस्थान से मानसून लौट चुका है, जबकि गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों से भी वापसी हो चुकी है। यदि यही रफ्तार बनी रही तो जल्द ही एमपी के कई जिलों से भी मानसून लौट सकता है।