MP Weather Update: मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। रविवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अब तक प्रदेश में औसतन 34.2 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिनों तक मौसम का यही मिजाज बना रहेगा।
इन जिलों में अलर्ट
- अति भारी बारिश : उज्जैन संभाग के नीमच और मंदसौर में अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक बारिश का अनुमान।
- भारी बारिश : ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और सिंगरौली।
शनिवार को 20 जिलों में बारिश दर्ज की गई थी। वहीं गुना में अब तक 52 इंच, मंडला और अशोकनगर में 50 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है।
मौसम वैज्ञानिक का बयान
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के ऊपर से मानसून ट्रफ गुजर रही है।
साथ ही, उत्तरी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। यही कारण है कि प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है।
सीजन का कोटा पूरा होने के करीब
प्रदेश में इस सीजन में तय बारिश का कोटा लगभग पूरा हो चुका है। अब तक 34.2 इंच पानी गिर चुका है और सिर्फ 2.8 इंच और गिरते ही औसत सीजनल बारिश का आंकड़ा फुल हो जाएगा।