Nepal Protests Bihar High Alert: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच बिहार बॉर्डर पर हाई अलर्ट

Nepal Protests Bihar High Alert: नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों का असर अब भारत के सीमावर्ती राज्य बिहार पर भी दिखने लगा है।

हालात को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने बगहा समेत सभी बॉर्डर जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

सुरक्षाबलों ने 24 घंटे निगरानी कड़ी कर दी है और सीमा पर पर्यटकों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है।

बॉर्डर पर टूरिस्ट मूवमेंट पर रोक

सुरक्षा कारणों से नेपाल सीमा पर पर्यटकों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है।

हालांकि, सीमा के आसपास रहने वाले स्थानीय लोग पहचान पत्र दिखाकर भारत और नेपाल आ-जा सकते हैं।

प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तनाव

जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारी भारत-नेपाल बॉर्डर तक पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे।

जब उन्होंने भारत की ओर बढ़ने की कोशिश की, तो सुरक्षाबलों ने उन्हें रोककर वापस नेपाल की सीमा में भेज दिया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी भी हुई।

सुरक्षा एजेंसियों की समन्वय बैठक

नेपाल में बिगड़ते हालात को देखते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने एसएसबी के आईजी से बातचीत की है।

उन्होंने सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम चाक-चौबंद रखने और सीसीटीवी के जरिए लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

शहर चुने