NIA को मिली बड़ी कामयाबी, खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह संधू के सहयोगी को बड़वानी से किया गिरफ्तार

बड़वानी। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के हाथ आज बड़ी कामयाबी लगी है। एजेंसी ने एमपी के बड़वानी से खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह संधू उर्फ ​​लांडा के प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया है। NIA एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

मामला घातक हथियारों की आपूर्ति से जुड़ा है। एनआईए (NIA) द्वारा जारी बयान में बताया गया कि मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के उमर्टी में रहने वाले बलजीत सिंह उर्फ बल्ली को गिरफ्तार किया गया है।

Ujjain News: मुख्यमंत्री के करीबी बीजेपी नेता को रिटायर्ड फौजी ने मारी गोली, परिजनों का आरोप पुलिस के सामने हुई घटना

एजेंसी ने अपने बयान में बताया है कि बल्ली पंजाब में खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह के लोगों को हथियार सप्लाई करता था। इन हथियारों का इस्तेमाल व्यापारियों और अन्य लोगों से जबरन वसूली और आतंकवादी एक्टिविटी करने के लिए उपयोग में लाया जाता था।

एनएआई ने बताया कि केस की जांच के दौरान दो शख्स गुरप्रीत सिंह गोपी और सतनाम सिंह सत्ता को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों की पहचान भी खालिस्तानी आतंकी के रूप में हुई है।

मोहर्रम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलीस्तीन का झंडा, वीएचपी और बजरंग दल ने पहुंचा थाने, पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया

बता दें कि एनआईए ने पिछले साल 10 जुलाई को स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया था। जिसकी जांच में पाया गया कि बलजीत सिंह ने पंजाब और देश के अन्य स्थानों पर हिंसक वारदातों को अंजाम दिया है। उसने कई बार आतंकी संगठन खालिस्तान को हथियार मुहैया कराए हैं।

शहर चुने