दिग्गी के दौर में ओम पुरी सा रास्ता, BJP राज में श्रीदेवी-सी सड़कें ! ये क्या कह गए प्रीतम ?

दिग्गी के दौर में ओम पुरी सा रास्ता, BJP राज में श्रीदेवी-सी सड़कें ! ये क्या कह गए प्रीतम ?

मध्य प्रदेश की सियासत कभी भी अजब और गजब नहीं रही…तुलना करें अन्य राज्यों से तो…लेकिन अक्सर यहां नेताओं के बिगड़े बोल सियासत के शांत सरोवर में हलचल पैदा करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते…एक बार फिर जिक्र बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी का जिनका हालिया बयान सुर्खियों में है…इस बार उन्होने मध्य प्रदेश की सड़कों की तुलना फिल्म अभिनेता स्वर्गीय ओमपुरी और स्वर्गीय श्रीदेवी से कर डाली है…प्रीतम लोधी का कहना है कि दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओमपुरी जैसी हुआ करती थीं। हमारे समय पर तो सड़कें श्रीदेवी जैसी कर दी गई है…आइए अब आपको तफसील से बताते है पूरा मामला…जैसा सब जानते हैं कि मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र चल रहा है जिसमें शामिल होने प्रीतम लोधी टैक्सी से पहुंचे…और जब मीडिया ने चर्चा के दौरान उनसे टैक्सी से आने का कारण पूछा तो उन्होने इंद्र देवता से लेकर सिस्टम तक को लपेटे में ले लिया…बकौल प्रीतम अभी इंद्र भगवान नाराज चल रहे हैं…पानी बहुत बरस रहा है…सारी सड़कें वॉटर पार्क बन गई हैं… नाव तो है नहीं कि तैरकर आ जाएं…मेरे पास छोटी गाड़ी है जिससे आ नहीं सकते इसलिए टैक्सी से आए हैं…यानि प्रीतम लोधी से मीडिया का टैक्सी से आने की वजह पूछना क्या हुआ उन्होने मुंह खोलने में जरा देर नहीं लगाई…यहां जनाब प्रीतम लोधी ने मौसम से लेकर व्यवस्थाओं तक पर सवाल खड़े कर दिए…हकीकतन बात सही भी है कि इस बारिश ने सिस्टम की कलई खोल दी है…जगह-जगह सड़के उखड़ी पड़ी है कहां गड्ढा है कहां सड़क पता ही नहीं चल रहा… वगैरह-वगैरह लेकिन बात जिसे बिगड़ा बोल कहना गलत नहीं होगा वो ये …कि जो इस दुनिया में नहीं है ऐसे उत्कृष्ट अभिनेता ओमपुरी और श्रीदेवी से मध्य प्रदेश की सड़कों की तुलना करना…जो सवाल खड़ा करती है कि एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की भाषा क्या ऐसी होना चाहिए…प्रीतम लोधी को इस बयान के बाद कांग्रेस ने आड़े हाथों लिया है…कांग्रेस ने इसे महिलाओं का अपमान बताया है… हांलाकि ये पहले मामला नहीं है इसके पहले भी प्रीतम लोधी के बयान सियासी हलचल पैदा करने का सबब बन चुके हैं
ब्राह्मणों के बारे में की थी टिप्पणी
17 अगस्त 2022 को प्रीतम लोधी ने पिछोर में आयोजित एक सभा में ब्राह्मणों के बारे में अप्रिय टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हे छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था…हालांकि बाद में प्रीतम लोधी ने माफी मांगते हुए ब्राह्मणों को देवतातुल्य बताया था…प्रीतम लोधी की 7 महीने बाद ही पार्टी में वापसी हो गई थी जिसके पीछे निश्चित ही चुनाव के मद्देनजर जातिगत समीकरण साधना बड़ा कारण था…प्रीतम लोधी पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक है जो पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के करीबी बताए जाते हैं…कुलमिलाकर प्रीतम एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं और कांग्रेस उनके खिलाफ मुखर है…प्रीतम क्या इस मामले में सफाई देंगे और ये मामला कितना और क्या तूल पकड़ता है देखने वाली बात होगी…लेकिन फिलहाल तो प्रीतम के बिगड़े बोल ने मानसून में गरमाहट ला दी है

 

शहर चुने