अनूपपुर | रामनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। कोतमा से बेलिया की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो में सवार चार अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई और निर्माणाधीन मकान की दीवार से जा टकराई। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों और घायलों की पहचान
मृतकों में बाइक सवार अमित चौधरी, स्कॉर्पियो सवार सौरभ प्रधान (18), पुष्पेंद्र घासी, शुभम चौधरी (19) और राहुल केवट (19) शामिल हैं।
घायलों में विकास सिंह (20), गुड्डा (19), कोलन उर्फ छोहरी (19), आशीष केवट और अमलेंद्र सिंह का नाम शामिल है।
पिकनिक पर जा रहे थे सभी साथी
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि सभी युवक पिकनिक मनाने जा रहे थे। सुबह करीब 8 बजे वे अपने घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।
रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि हादसा नेशनल हाईवे 43 पर झिरिया टोला के पास हुआ। स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि बाइक को कुचलने के बाद वाहन पलट गया और सीधा मकान की दीवार में घुस गया।