PM Modi biopic Maa Vande: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर उनकी नई बायोपिक ‘मां वंदे’ का ऐलान किया गया है।
सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इस फिल्म में मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन पीएम मोदी का किरदार निभाएंगे।
हाल ही में उनकी फिल्म मार्को हिट रही थी और अब वह एक बायोपिक में नजर आएंगे।
असाधारण सफर को दिखाएगी कहानी
इस फिल्म का निर्माण वीर रेड्डी एम करेंगे। फिल्म में पीएम मोदी की कहानी उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दर्शाएगी।
खासतौर पर उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ गहरे रिश्ते को भी दिखाया जाएगा, जो हमेशा उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहीं।
हाई-टेक VFX और मल्टीलिंगुअल रिलीज
फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच करेंगे। इसमें अत्याधुनिक वीएफएक्स का इस्तेमाल होगा।
‘मां वंदे’ पूरे भारत में अंग्रेज़ी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी।
मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म पीएम मोदी के जीवन और उनकी नेतृत्व क्षमता को बड़े पर्दे पर उतारेगी। रिलीज डेट अभी तय नहीं की गई है।
दिग्गजों की टीम करेगी काम
कैमरा: केके सेंथिल कुमार (बाहुबली, ईगा)
एडिटिंग: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीकर प्रसाद
एक्शन: किंग सोलोमन
म्यूजिक: रवि बसरूर (केजीएफ, सालार)
पहले भी बन चुकी हैं बायोपिक
इससे पहले भी पीएम मोदी पर कई बायोपिक बन चुकी हैं। इनमें अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी उनकी भूमिका निभाई थी।
हालांकि, ‘मां वंदे’ के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोग हिंदी कलाकार को कास्ट करने की बात कर रहे हैं, वहीं उन्नी मुकुंदन के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।