भोपाल| मध्यप्रदेश में वोट चोरी को लेकर अब सियासी संग्राम शुरू हो गया। कांग्रेस ने बीजेपी पर वोट चोरी कर सरकार बनाने का आरोप लगाया। वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए इसे देश और लोकतंत्र का अपमान बताया। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस अभियान चलाएगी, तो बीजेपी भी कांग्रेस को करारा जवाब देने के लिए तैयार है। पहले देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट…इसके बाद हम करेंगे कुछ खास मेहमानों से इस मुद्दे पर चर्चा…
प्रदेश में वोट चोरी की सियासी बिसात कांग्रेस से बिछा दी। सरकार और बीजेपी को घेरने के लिए तैयार की गई रणनीति को राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीडिया के सामने साझा की। इस रणनीति के तहत बीजेपी का कई मोर्चों पर घेरा जाएगा।
वोट चोरी पर कांग्रेस का सियासी प्लान शुरू होगा “वोट चोर…गद्दी छोड़ो” अभियान
- 14 अगस्त को जिला, ब्लॉक स्तर पर कैंडल मार्च निकलेगी
- 22 अगस्त से 7 सितंबर तक हर जिले में रैली निकाली जाएगी
- 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक “वोट चोर-गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान चलेगा
- डोर टू डोर कांग्रेस लोगों को जोड़ने का प्रयास करेगी
- सरकार को घेरने के लिए बनाई अलग-अलग कमेटी
कांग्रेस वोट चोरी को लेकर पहले से वोट सत्याग्रह कर रही। 12 अगस्त को रीवा में सत्याग्रह किया था। अब 15 अगस्त को भोपाल में वोट चोरी को लेकर सत्याग्रह किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर वोट चोरी कर सरकार बनाने का आरोप लगाया।
बीजेपी ने शुरु किया पलटवार प्लान
कांग्रेस की वोट चोरी पर तैयारियों को लेकर बीजेपी ने भी कमर कस ली। बीजेपी ने कांग्रेस पर जवाबी हमला शुरू कर दिया। वोट चोरी पर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा जा रहा। बीजेपी की प्लानिंग के तहत हर मोर्चे पर कांग्रेस के आरोपों का करारा जवाब दिया जाएगा।
पलटवार प्लान में क्या करेगी बीजेपी
- मीडिया के सामने कांग्रेस का पोल खोल अभियान
- संवैधानिक संस्था को बदनाम करने का आरोप
- देश, लोकतंत्र का अपमान करने की जाएगी बात
- बिहार चुनाव के हार का सच बताएगी बीजेपी
- जनता के सामने कांग्रेस के झूठ की खोलेंगे पोल
कांग्रेस के आरोपों के बीच आया बीजेपी का जवाब
कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप का बीजेपी ने जवाब देना शुरू कर दिया। सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी और कांग्रेस एक संवैधानिक संस्था को बदनाम कर रही। देश और लोकतंत्र का अपमान किया जा रहा। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में हार के डर की वजह से मतदाता सूची पर सवाल उठाए जा रहे। जनता ने राहुल गांधी को नकार दिया। जहां कांग्रेस के नेता जीते, सरकार बनी, वहां सवाल नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के सहकारिता मंत्री ने कांग्रेस की पोल खोल दी। अब राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं ने देश और लोकतंत्र को बदनाम करने की सुपारी ली। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई गड़बड़ी हुई है, तो चुनाव आयोग में शिकायत करें। याचिका लगाएं। लेकिन कांग्रेस ऐसा ना करके सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही।
प्रदेश में कांग्रेस के पास खोलने के लिए कुछ नहीं है। विधानसभा, लोकसभा चुनाव के परिणाम सबके सामने है। ऐसे में उसके लिए छोटा सा भी मुद्दा सियासी ऑक्सीजन का काम करता। बीजेपी के सामने चुनौती जरूर है। लेकिन चुनावों में मिला जनाधार बीजेपी की ताकत है और इसी ताकत की दम पर बीजेपी लगातार कांग्रेस को जवाब दे रही।
मनोज राठौर, BSTV संवाददाता, भोपाल…