Budhni Assembly By-election 2024 : कार्तिकेय सिंह हो सकते हैं बीजेपी उम्मीदवार, पार्टी ने केंद्रीय नेतृत्व को भेजा 4 नामों का पैनल

भोपाल। विजयपुर और बुदनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक इन दोनों ही सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा। चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को राजधानी भोपाल में हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में विजयपुर सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया गया है। यहां से वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव लड़ेंगे।

पिछले साल हुए विधासभा चुनाव में रावत विजयपुर से कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। वह लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में आ गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से सीट खाली है। वहीं, बुदनी से 4 नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। इनमें एक नाम पर आलाकमान मुहर लगाएगा। (Budhni Assembly By-election 2024)

इलेक्शन कमीशन ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, एमपी और छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर हो सकता है उपचुनाव की तारीखों का ऐलान

पैनल में यह नाम शामिल

जानकारी के मुताबिक एमपी बीजेपी चुनाव समिति ने नामों का जो पैनल दिल्ली भेजा है, उनमें वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा, शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह, पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और पूर्व विधायक राजेंद्र चौहान के नाम हैं।

इनमें से दो नाम टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। पहला नाम पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का है, इनकी जगह ही विदिशा लोकसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान को टिकट मिला था। दूसरा नाम केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का है। चुनाव समिति की बैठक में बताया गया कि कार्तिकेय चौहान को उम्मीदवार बनाने के लिए क्षेत्र के मंडलाध्यक्षों ने प्रदेशाध्यक्ष व संगठन को पत्र सौंपे हैं। बता दें कि शिवराज सिंह के लोकसभा चुनाव जीतने और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद बुदनी विधासभा सीट खाली हो गई थी। (Budhni Assembly By-election 2024)

 

शहर चुने