Agniveer Reservation: BSF, CISF में होने वाली भर्तियों में अग्रिवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण, मोहन सरकार का बड़ा ऐलान

भोपाल। कारगिल विजय दिवस पर प्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के मुताबिक अग्निवीर जवानों को पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार पीएम मोदी के संकल्प का अनुसरण करते हुए कदम से कदम मिलाकर चलेगी।(Agniveer Reservation)

BSF और CISF में होने वाली भर्तियों में 10% आरक्षण

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कारगिल विजय दिवस पर एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों BSF और CISF में होने वाली भर्तियों में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर सीएम मोहन ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार आज कारगिल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुसार फैसला करती है कि हमारे यहां पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीर जवानों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।(Agniveer Reservation)

नगर निगम के परिसीमन से बढ़ी पार्षदों की परेशानी, जिस वार्ड में कराया काम, वही हिस्सा परिसीमन से गायब

वैश्विक स्तर पर सेना को युवा बनाने की योजना

सीएम मोहन ने कहा कि अग्निवीर जवानों की योजना सच्चे अर्थों में सेना के आधुनिकीकरण के साथ-साथ योग्य सैनिकों की भर्ती के अलावा वैश्विक स्तर पर सेना को युवा बनाने की योजना है। आज के इस अवसर पर पीएम मोदी ने कारगिल दिवस पर जो संकल्प लिया है, उसका पूर्णता अनुसरण करते हुए मध्य प्रदेश सरकार उनकी भावना के मुताबिक कदम से कदम मिलाकर चलेगी। वहीं सीएम मोहन ने एक बार फिर कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।(Agniveer Reservation)

शहर चुने