Aijaz Dhebar: महापौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पुलिस बल के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। ढेबर पर शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और गाली-गलौज के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। 24 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव के दौरान बिना अनुमति के रास्ता बाधित किया था। जहां महापौर और अन्य ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के साथ कथित तौर पर गाली-गलौच की थी। इस दौरान महापौर का पुलिसकर्मियों के साथ विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद एजाज ढेबर समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।(Aijaz Dhebar)

बीजेपी ने लगाए थे आरोप

दरअसल, रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के लिए शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और गाली-गलौच के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। विधानसभा घेराव के दौरान महापौर का एक वीडियो बीजेपी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें महापौर पर पुलिस के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया गया था। इस वीडियो में महापौर को पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए देखा गया था। जिसके बाद सिविल लाइन थाने में महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अब इसकी जांच की जा रही है।(Aijaz Dhebar)

अग्निवीरों को पुलिस विभाग में आरक्षण देगी छत्तीसगढ़ सरकार, सीएम साय ने किया ऐलान

ये है पूरा मामला

बता दें कि, 24 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासन के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर बिना अनुमति के विधानसभा घेराव किया थआ। इस दौरान उन्होंने साहू फर्नीचर बैरिकेडिंग नंबर 2 के पास रास्ता भी बाधित किया था। इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी और अन्य कार्यकर्ताओं की ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के साथ गाली-गलौच हुई थी। महापौर का यह विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, तो पुलिस ने मामला दर्ज किया।(Aijaz Dhebar)

शहर चुने