रायपुर। राज्य सरकार के मंत्रियों के बीच जिलों के प्रभार का पुन: आवंटन किया गया है। ये जिले तत्कालीन कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के प्रभार में थे। उनके इस्तीफा देने के बाद से इन जिलों में कोई प्रभारी मंत्री नहीं था। ऐसे में राज्य सरकार की तरफ से बृजमोहन अग्रवाल के प्रभार वाले जिलों को 4 मंत्रियों के बीच बांटा गया है।(Allocation of Districts)
डिप्टी सीएम को दिया गया प्रभार
इसको लेकर अब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव को उत्तर बस्तर कांकेर का प्रभार मिला है, तो वहीं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री बनाया गया है। साथ ही उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन को कोंडागांव जिले का प्रभार दिया गया है और नारायणपुर जिले का प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा को बनाया गया है।(Allocation of Districts)
दिग्विजय के ‘आस्तीन के सांप’ से मची हलचल, अरुण यादव ने दिया समर्थन तो पटवारी ने साधी चुप्पी
बृजमोहन अग्रवाल के पास थी जिम्मेदारी
बता दें कि, तत्कालीन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से उनके प्रभार वाले जिलों की जिम्मेदारी किसी के पास नहीं थी।