Attempt Defraud: मंत्री रामनिवास रावत से ठगी का प्रयास, बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के नाम पर मांगे 5 लाख रुपये

भोपाल। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत से अज्ञात शख्स ने ऑनलाइन ठगी करने की कोशिश की। आरोपी ने उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का सहायक बनकर फोन किया और पांच लाख रुपये मांगे। जिसके बाद मंत्री को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने ग्वालियर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है अब उससे पूछताछ की जा रही है।(Attempt Defraud)

फोन कर मांगे 5 लाख रुपये

जानकारी के मुताबिक शिकायत में मंत्री ने बताया कि 19 जुलाई को उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डी. संतोष का निजी सचिव बताया और पांच लाख रुपयों की मांग की। इतना ही नहीं कॉल करने वाले व्यक्ति ने रावत की किसी अन्य शख्स से भी बात कराई।(Attempt Defraud)

डी. संतोष बताया राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का नाम

जिसके बाद रावत को उसकी बात पर शक हुआ, क्योंकि राष्ट्रीय संगठन मंत्री का नाम डी. संतोष नहीं, बल्कि बीएल संतोष है।लिहाजा, उस वक्त उन्होंने उसे टाल दिया। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई, तो पता चला कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री की ओर से ऐसा कोई कॉल नहीं किया गया है। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की।(Attempt Defraud)

महापौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पुलिस बल के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

रात में ग्वालियर से युवक को लेकर आई क्राइम ब्रांच

शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच ने एफआइआर दर्ज कर कर मामले की जांच शुरू की और मोबाइल नंबर की जांच के बाद उसकी लोकेशन ग्वालियर में मिली। भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार रात को ग्वालियर रवाना हुई और रात में ग्वालियर पुलिस के सहयोग से उसे हिरासत में लेकर भोपाल आ गई है।

 

शहर चुने