BCLL City Bus:सिटी बसों में बहनों को मुफ्त सफर की सौगात, मंत्री सारंग और महापौर ने महिलाओं से पूछा, किराया तो नहीं दिया

भोपाल। रक्षाबंधन के अवसर पर बीसीएलएल की बसों में नगर निगम द्वारा महिलाओं को सफर की निशुल्क यात्रा करने की सुविधा दी गई है। जिसका लाभ लेते हुए सुबह से ही शहर के विभिन्न मार्गों में चलने वाली सिटी बसों में बड़ी संख्या में महिलाएं सफर कर रही हैं। जिसको मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय ने खुद सिटी बसों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बस में सफर कर रही महिलाओं का मुंह मीठा कराते हुए उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।(BCLL City Bus)

मंत्री सांरग और महापौर ने महिलाओं से किया संवाद

दरअसल, वल्लभ भवन पर मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय ने एक बस को रुकवाया और उसमें सवार महिलाओं के बीच पहुंचकर संवाद किया। महापौर ने महिलाओं से पूछा कि आपके लिए आज का सफर निशुल्क हैं, आपसे किसी ने बस का किराया तो नहीं मांगा? साथ ही पूछा कि उन्हें बस में सफर के दौरान कोई असुविधा तो नहीं हो रही?(BCLL City Bus)

निशुल्क यात्रा सुविधा के लिए बहनों दिया धन्यवाद

जिसके बाद महिलाओं ने मंत्री सांरग और महापौर को रक्षाबंधन पर बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा मुहैया कराने पर धन्यवाद दिया। इस दौरान मंत्री और महापौर ने बस में सवार महिलाओं, बेटियों को मिठाई खिलाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं। तो वहीं कुछ महिलाओं ने मंत्री और महापौर के संग सेल्फी भी ली।(BCLL City Bus)

भाई-बहन के अटूट प्रेम की अनोखी मिसाल, बहन ने किडनी दान कर भाई को दिया नया जीवन

रोज 60 हजार महिलाएं करती हैं सफर

बता दें कि, शहर में कुल 25 रूट पर 368 सिटी बसें दौड़ती हैं। इनमें से 140 बसें पिछले एक महीने से बंद हैं। ऐसे में बाकी बची 228 बसों में रक्षाबंधन पर महिलाएं मुफ्त सफर कर रही हैं। शहर की सिटी बसों में हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। जिनमें 40 फीसदी तक यानी करीब 60 हजार महिला यात्री शामिल हैं।

शहर चुने