रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच ताजा अपडेट है यह कि शपथ समारोह की तारीख तय कर ली गई है। मतलब कई महीनों का इंतजार खत्म होने वाला है। तारीख के साथ ही सूत्रों ने यह खबर भी दी है कि साय कैबिनेट में 2 से ज्यादा मंत्री शपथ ले सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। (Chhattisgarh News)
सुरेश चंद्राकर के पास तो बहुत काम थे, फिर उसने.., सीएम साय के मीडिया सलाहकार ने भूपेश बघेल पर किया पलटवार
इस दिन हो सकता है शपथ ग्रहण
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि साय कैबिनेट का विस्तार 12 जनवरी को होना तय है। यदि सब कुछ सही रहा तो 12 जनवरी की शाम साय कैबिनेट में दो और लोग शामिल हो सकते हैं। किसी कारण से 12 तारीख को नहीं हो पाया तो अगले दिन 13 जनवरी सुबह शपथ समारोह तय है। सूत्र बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में हरियाणा कैबिनेट विस्तार का हरियाणा फॉर्मूला लागू हो सकता है। (Chhattisgarh News)
क्या है हरियाणा फार्मूला?
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, साय कैबिनेट विस्तार में हरियाणा मॉडर लागू हो सकता है। अभी साय कैबिनेट में सीएम साय समेत कुल 11 मंत्री हैं, जबकि राज्य में 13 मंत्री बनाए जाने का रिवाज रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा की तरह छत्तीसगढ़ में भी मंत्रिमंडल में 14 मंत्रियों की संभावना हो सकती है। हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह ही 90 सीटों वाली विधानसभा है और वहां भी भाजपा की सरकार है और कैबिनेट में 14 मंत्री शामिल किए गए हैं।