Body Donated: फिर चर्चा में आए BJP विधायक प्रदीप पटेल, इस काम को बताया सबसे बड़ा परोपकार

मऊगंज। बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन इस बार चर्चा का कारण उनकी सरकार या प्रशासन से नाराजगी नहीं, बल्कि उनका परोपकार है। दरअसल, बीजेपी विधायक ने मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए अपना देह दान कर दिया है। वो अपने बॉडी ऑर्गन भी दान करना चाहते हैं।(Body Donated)

‘परोपकार से बड़ी कोई चीज नहीं’

प्रदीप पटेल का कहना है कि दूसरों के काम आने और परोपकार से बड़ी कोई चीज नहीं होती। उन्होंने कहा कि ये कदम उठाकर वो आने वाली पीढ़ी को भी इस दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। विधायक ने कहा कि इसकी प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली। समाज के लिए जो हो सकेगा, वो करेंगे।(Body Donated)

पिता भी कर चुके हैं देहदान

विधायक ने कहा कि, ‘मेरे पिता ने भी इसी मेडिकल कॉलेज में देह दान किया था।इसलिए हमने तय किया है कि हमारे जिले में जो बच्चे यहां पढ़ते हैं उन्हें पढ़ाई में फायदा हो। हमने ऑर्गन भी दान करने का फैसला किया है। आज हम जीवित हैं, कल-परसों कोई घटना हो जाए। कुछ भरोसा नहीं।(Body Donated)

‘पिता से कहा था आपकी सारी इच्छाएं करेंगे पूरी’

बीजेपी विधायक ने कहा कि इसके बारे में पिता भी हमसे कहा करते थे। तो हम उनसे कहते थे कि आपकी देह दान होगी। हम आपकी सारी इच्छाएं पूरी करेंगे। पिता जी समाज सेवा में भरोसा करते थे, वे जागरूक थे। चूंकि, मैं उन्हीं का बेटा हूं, तो जो हो सकेगा वो करूंगा। जिससे आने वाली पीढ़ी भी इस दिशा में प्रयास करे। पिता जी की देह दान के वक्त हमने पुरोहित के कहे मुताबिक सारे संस्कार किए थे। देह दान करने के बाद भी संस्कार किया जा सकता है।(Body Donated)

स्टूडेंट्स को मिल रही है मदद

वहीं, इस मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि विधायक पटेल ने एक दिन पहले ही हमें बता दिया था कि वो आने वाले हैं। इसलिए हमने तैयारी पूरी कर ली थी। उन्होने अपनी देह दान देकर संकल्प लिया है। उनके पिता ने भी इसी मेडिकल कॉलेज को अपनी देह दान की थी। इससे हमारे स्टूडेंट्स को पढ़ाई में मदद मिल रही है। हमने उनके परिवार को 15 अगस्त को सम्मानित भी किया था। यह प्रेरणादायक काम है। हम चाहते हैं कि और लोग भी इनसे प्रेरणा लेकर ये संकल्प लें, क्योंकि, एक व्यक्ति अगर अपने शरीर के अंगदान करता है तो उससे 8 लोगों को फायदा होता है।(Body Donated)

सीएम मोहन यादव चुनेंगे हरियाणा का मुख्यमंत्री, MP में यही भूमिका निभा चुके हैं मनोहर लाल खट्टर

गौरतलब है कि, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. दअरसल, करीब एक हफ्ते पहले उन्होनें मऊगंज एसपी ऑफिस पहुंच कर एडिशनल एसपी को दंडवत होकर नशे के खिलाफ कार्रवाई करने और खुद की रक्षा के लिए निवेदन किया था। जिसका वीडियो सोळ मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

शहर चुने