CG monsoon session: बहुमत से पारित हुआ छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी (संशोधन) विधेयक, पक्ष में पड़े 47 और विपक्ष में पड़े 27 मत

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान गुरुवार को छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी (संशोधन) विधेयक 2024 बहुमत से पारित हुआ। हालांकि विपक्ष ने संशोधन विधेयक पर मत विभाजन की मांग की थी, जिसके बाद हुए मतदान में विधेयक के पक्ष में 47 और विपक्ष में 27 मत पड़े। इसके साथ ही सदन में संशोधन विधेयक पारित हो गया।(CG monsoon session)

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उठाया सवाल

इससे पहले संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मंडी फीस की जगह कृषक कल्याण कह दिया।उन्होंने कहा कि जियो जब शुरू हुआ तो फ्री में दिया गया था। आज पूरे मार्केट में सबसे ज्यादा कब्जा इनका है, और अब सबसे महंगा यही है। पूर्व सीएम ने कहा कि हिमाचल में क्या हुआ? वही बड़े लोग रेट खोल रहे हैं। औने-पौने दाम में हिमाचल में सेब बेचने के लिए किसान मजबूर हैं।(CG monsoon session)

संशोधन विधेयक लाने की जल्दी क्या है?

बघेल ने कहा कि इस संशोधन विधेयक में यह जोड़ दीजिए कि समर्थन मूल्य से नीचे कोई नहीं खरीद सकेगा। यहां से ट्रकों में भरकर पशु बाहर जा रहे हैं। बांग्लादेश के अलावा यूरोप जाएगा। बड़े व्यापारी और कॉरपोरेट हाउस पहले बेहतर दाम दे देंगे, बाद में यहां के किसानों की स्थिति बदतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले सत्र में (संशोधन विधेयक) ले आइएगा। जल्दबाजी क्या है?(CG monsoon session)

‘ज़रूरत पड़ने पर परीक्षण भी करवाऊंगा’

वहीं, कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि सदस्यों ने कई तरह की चिंताएं व्यक्त की हैं। आप कैसे सोच सकते हैं कि हमारी सरकार किसानों के हित की चिंता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल तो ऐसा बोलने लगे कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के लोग आ जाएंगे। मंडी अधिनियम में पशुपालन, मछलीपालन शामिल नहीं है। इसके बावजूद यदि कहीं भी इसके परीक्षण की जरूरत होगी तो परीक्षण कराऊंगा। अगर ऐसा कुछ होगा तो इसे संशोधन से बाहर करूंगा।(CG monsoon session)

मौसमी बीमारी से 3 ग्रामीणों की मौत, डीएम के निर्देश पर सुपरवाइजर और एएनएम निलंबित

‘किसानों को गुमराह करने की न करें कोशिश’

मंत्री ने कहा कि मार्केट ओपन होना चाहिए ये तो आप चाहते हैं न। प्रदेश के किसानों को गुमराह करने की कोशिश न करें। प्रदेश की जनता आपकी बातों में आने वाली नहीं है।

शहर चुने