रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव नजदीक आ गए हैं। जल्द ही इनकी तारीख का ऐलान हो सकता है। इस बीच प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 15 जनवरी के बाद निकाय और पंचाव चुनाव होंगे। इनकी वोटिंग एक साथ नहीं होगी लेकिन निकाय और पंचायत चुनाव के कार्यक्रम की एक साथ की जाएगी। (Chhattisgarh body-panchayat elections)
एक साथ लगेगी आचार संहिता
मंत्री साव ने बताया कि दोनों चुनाव को लेकर एक साथ आचार संहिता लगेगी। मतदान की प्रक्रिया करीब 25 से 35 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। मीडिया से बात करते हुए साव ने कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ घोषित होंगे। इसे लेकर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, इसकी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है। इसके बाद आयोग चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करेगा। (Chhattisgarh body-panchayat elections)
उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि चुनाव की घोषणा एक साथ होगी। हमारी सरकार की जो मंशा है, वो एक साथ चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करने की है। इससे होगा ये कि अधिक समय नहीं लगेगा, अगर अलग-अलग चुनाव हुए तो लगभग 80 दिन दोनों चुनाव को मिलाकर आचार संहिता लागू होती है। एक साथ चुनाव होने से लगभग 35 दिन के अंदर चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। चुनाव का विस्तार से कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग घोषित करेगा। मतदान चरणों में होगा, लेकिन इसे हम कह सकेंगे कि एक साथ हम चुनाव करवा रहे हैं।’
Big News : जल्द होगा साय कैबिनेट का विस्तार, हरियाणा फॉर्मूला के तहत 2 से 3 मंत्री ले सकते हैं शपथ
चुनाव समय पर ही होंगे
वहीं चुनाव को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा,’चुनाव समय पर ही होंगे और दोनों चुनाव जल्द कराने की मंशा है। निकाय और पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया हो चुकी है। 15 तारीख तक मतदाता सूची का प्रकाशन भी होना है, तो सरकार पूरी तरह से गंभीर है, जल्द ही चुनाव होंगे। चुनाव एक साथ होंगे या नहीं पूछे जाने पर उन्होंने कहा दोनों चुनाव एक साथ होंगे।’
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का प्रोग्राम जारी कर दिया है। इसका आखिरी प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। इसके बाद ही चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग कभी भी तारीखों की घोषणा कर सकता है, जिसके बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी।