CM Announce: SDERF के जवानों की मौत पर सीएम ने जताया दुख, 25-25 लाख रुपए राहत राशि का किया एलान

भिंड। जिले में कुंवारी नदी में ग्रामीणों के साथ एक गाय को बचाने की कोशिश करते हुए एक ग्रामीण और एसडीईआरएफ के दो जवानों की मौत हो गई। जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को सहायता के निर्देश दिए हैं।(CM Announce)

सीएम ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

सीएम मोहन यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। इस हादसे में प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जिला प्रशासन को सहायता के निर्देश भी दिए।(CM Announce)

मृतक जवानों को 25-25 लाख की सहायता

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतक जवान प्रवीण कुशवाहा और हरदास चौहान के परिवार को 25- 25 लाख रुपए की सहायता राशि देने की मंजूरी दी गई। इसके अलावा घटना में मृतक ग्रामीण नागरिक विजय कुशवाह के परिवार को 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की भी मंजूरी दी गई।(CM Announce)

रेस्क्यू के दौरान पलटी थी जवानों की नाव

दरअसल, बुधवार (21 अगस्त) को भिंड की कुंआरी नदी में ग्रामीणों के फंसे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसडीईआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों के रेस्क्यू के दौरान टीम की नाव पलट गई थी।(CM Announce)

बैगा,भारिया,सहरिया जनजाति के युवाओं की भर्ती के लिए चलाएं अभियान, मंत्री कुंवर विजय शाह का अधिकारियों को निर्देश

नदी में बह गए थे जवान

हादसे में एसडीईआरएफ जवान और होमगार्ड का एक-एक जवान कुंवारी नदी के तेज बहाव में बह गए। इसके अलावा एक ग्रामीण के भी तेज बहाव में बह जाने से मौत हो गई थी।

शहर चुने